पिपराइच में बवाल के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साधा निशाना, बोले-गोरखपुर में चरमरा गई है कानून व्यवस्था
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गोरखपुर में मेडिकल छात्र की हत्या पर सरकार को घेरा। उन्होंने मुख्यमंत्री के क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। अखिलेश ने पीड़ित परिवार को मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग की। कांग्रेस ने भी घटना पर दुख जताया और प्रशासन पर तस्करी के संरक्षण का आरोप लगाया साथ ही त्वरित न्याय की मांग की।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पिपराइच में पशु तस्करों के साथ झड़प के बाद एक मेडिकल छात्र की मौत को लेकर प्रदेश सरकार की आलोचना की है।
उन्होंने कहा कि इस घटना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के चरमराने को उजागर कर दिया है।
उन्होंने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, जो मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में हुई है, पहले भी गोरखपुर में पुलिस द्वारा एक व्यापारी की हत्या कर दी गई थी। गोरखपुर और उसके आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर अन्याय हो रहा है, जो कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
सपा प्रमुख ने सरकार से गोरखपुर में पशु तस्करी की जांच करने का आग्रह करते हुए मारे गए मेडिकल छात्र के परिवार को पांच करोड़ रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- पिपराइच में बवाल: छात्र की हत्या से भीड़ उग्र, पथराव-आगजनी के बाद चौकी इंचार्ज सहित सभी सिपाही निलंबित
प्रशासन के संरक्षण में चल रहा तस्करी का धंधा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने कहा कि पशु तस्करों द्वारा नीट की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या करना बेहद दुखद औऱ दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन के संरक्षण में तस्करी का खेल हो रहा है। सभी की जांच कराई जानी चाहिए। सरका को पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और त्वरित न्याय दिलाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।