Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: अस्पताल में बच्ची की मौत से भड़के घरवालों ने की तोड़फोड़, डॉक्टर समेत तीन हिरासत में

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 07:57 AM (IST)

    घटना चौरी चौरा में बस अड्डा के पास स्थित हास्पिटल की है। निमोनिया से पीड़ित बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे नाराज घरवालों व ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

    Hero Image
    बच्ची की मौत के बाद मौके पर मौजूद पुलिस व रोती- बिलखती महिलाएं। -जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले में निमोनिया से पीड़ित बच्ची की मौत के बाद स्वजन ने गुरुवार की रात हास्पिटल में जमकर हंगामा किया। डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। चौरी चौरा थाना पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर स्वजन को शांत कराया। डाक्टर व हास्पिटल के दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर सीओ व थानेदार पूछताछ कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    झंगहा थाना क्षेत्र के बरगदही निवासी पप्पू निषाद के तीन माह की बेटी प्रीति को निमोनिया की शिकायत थी। गुरुवार की सुबह तबीयत खराब होने पर शाम पांच बजे स्वजन चौरी चौरा बस अड्डा के पास स्थित श्रीविष्णु मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल ले आए। उपचार के दौरान रात आठ बजे प्रीति की मौत हो गई। स्वजन ने डाक्टर पर लापरवाही व गलत उपचार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी होने पर पहुंचे सहयोगी व गांव के लोगों ने हास्पिटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

    पुलिस पहुंची तो शांत हुआ मामला

    सूचना मिलने पर सीओ चौरी चौरा अंजनी पांडेय, प्रभारी निरीक्षक जयंत सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। डाक्टर व दो कर्मचारियों को हिरासत में लेने के साथ ही प्रीति की बीएचटी (बेड हेल्थ टिकट) को कब्जे में ले लिया। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि लापरवाही से बच्ची की मौत होने की जांच कराई जा रही है। थानेदार ने घटना के संबंध में सीएमओ को रिपोर्ट भेजी है।पोस्टमार्टम व जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

    व्यापारी पर हुए हमलें में आरोपितों पर बढ़ाई गई धारा

    पीपीगंज नगर कस्बा के व्यापारी अंबुज गुप्ता पर घर जाते समय 25 अक्टूबर की रात मनबढ़ों द्वारा मार-पीटकर सिर फोड़ने के मामले में गुरुवार को एसएसपी के निर्देश पर आरोपितों पर धारा बढ़ा दी गई है। इसके पहले पीपीगंज पुलिस ने आरोपितों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है कि कुछ आरोपित पकड़े भी गए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। गुरुवार को पीड़ित व्यापारी ने एसएसपी से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई। पीपीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर चौबे ने बताया कि इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ धारा बढ़ाई गई हैं और उनकी तलाश की जा रही हैं।