Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold-Silver Price Today: त्योहार से पहले चमकी चांदी, शिखर पर सोना

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:08 AM (IST)

    गोरखपुर में सोना और चांदी के भाव गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। चांदी 131000 रुपये प्रति किग्रा और सोना 112800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बिका। इस तेजी के चलते सराफा बाजार में सुस्ती छाई रही। विशेषज्ञ बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक अनिश्चितता और टैरिफ प्लान के चलते कीमतों में उछाल आया है और दीपावली तक और वृद्धि का अनुमान है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सोना और चांदी के भाव गुरुवार को अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। जीएसटी सहित चांदी जहां 1,31,000 रुपये प्रति किग्रा तक जा पहुंचा वहीं, सोने का भाव 24 कैरेट प्रति दस ग्राम जीएसटी के साथ 1,12,800 रुपये रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों धातुओं की ऐतिहासिक ऊंचाई से सराफा बाजार में सन्नाटा पसर गया है। जिन्हें जरूरत है वह खरीदारी कम कर रहे हैं। पिछले सभी रिकार्ड तोड़ते हुए सोना जहां नए शिखर पर है वहीं, चांदी ने निवेशकों को चमका दिया है।

    सोने में इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक जहां 27 हजार की तेजी आइ है वहीं, चांदी में भी आठ माह में प्रति किग्रा 36 हजार रुपये का उछाल है। सराफा विशेषज्ञों के अनुसार सोने-चांदी में आइ तेजी की वजह चांदी की अधिक खपत, सोने में निवेश के साथ ही अंतरराष्ट्रीय हालात व ट्रंप के टैरिफ प्लान व इससे व्यापार पर पड़ने वाले प्रभाव को बता रहे हैं।

    ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक अनूप सराफ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक अनिश्चितताओं और केंद्रीय बैंकों की नीतियों का सीधा असर सोने-चांदी पर पड़ रहा है। यदि यही रुख बना रहा तो दीपावली तक सोने में करीब चार हजार व चांदी भी लगभग इतने की वृद्धि का अनुमान है। ऐसे में इस समय खरीदारी करने वालों को भविष्य में लाभ मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- त्योहारों का उपहार, गोरखपुर से अयोध्या, बलिया और बनारस के बीच चलेगी 'इलेक्ट्रिक' बसें

    परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय बाद चांदी की कीमत में इतनी अधिक तेजी देखी जा रही है। सेंट्रल बैंक द्वारा सोने की लगातार खरीदारी करना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टैरिफ के कारण उथल-पुथल से भाव में तेजी बनी हुई है। ऐसे में जिन्हें खरीदारी करनी है वह इंतजार न करें और अधिक से अधिक खरीदारी करें।