Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold and Silver Prices Today: करवाचौथ से पहले महंगी हुई सोने-चांदी की चमक, दामों में आया भारी उछाल

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 11:09 AM (IST)

    गोरखपुर में करवा चौथ से पहले सोने-चांदी के दामों में भारी उछाल आया है। चांदी 154400 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई जबकि सोना 123150 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। व्यापारियों के अनुसार कीमतों में इस वृद्धि के कारण ग्राहकों की खरीदारी में कमी आई है क्योंकि लोग कीमतों के स्थिर होने का इंतजार कर रहे हैं।

    Hero Image
    जेसी के लिए...करवाचौथ से पहले महंगी हुई सोने-चांदी की चमक

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। करवाचौथ से पहले एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। दोनों में लगातार तेजी ने जहां कारोबारियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। वहीं, ग्राहकों की खरीदारी करने से कतराने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को एक लाख 50 हजार चार सौ रुपये प्रति किलो तक बिकी चांदी सोमवार को चार हजार रुपये बढ़कर 1,54,400 रुपये जा पहुंची। वहीं, दस ग्राम सोने की कीमत 2150 रुपये की तेजी के साथ एक लाख 21 हजार से बढ़कर 1,23,150 रुपये जा पहुंची।

    सराफा कारोबारियों का कहना है कि हालिया तेजी ने खरीदारों और निवेशकों दोनों को सावधान कर दिया है। सामान्य तौर पर करवा चौथ और दीपावली पर सोने-चांदी की मांग बढ़ती है, लेकिन इस बार कीमतों में तेजी ने लोगों की खरीदारी पर असर डाला है।

    बाजार में लोग अब कीमतों के स्थिर होने का इंतजार कर रहे हैं। यदि यही रुख बना रहा तो दीपावली तक सोने-चांदी अपने नई ऊंचाई छूने का कीर्तिमान बनाएंगे। ऐसे में जिन्हें खरीदारी करनी है वह इंतजार न करें और अधिक से अधिक खरीदारी करें।

    आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया कि वैश्विक हालात के कारण सोने-चांदी में तेजी बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती मांग और डालर की मजबूती से भी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आया है।

    यह भी पढ़ें- क्लिक मत करें अनजान नंबर से आई APK फाइल, उड़ जाएगी गाढ़ी कमाई

    इसके अलावा, निवेशकों की ओर से सुरक्षित संपत्ति की ओर बढ़ती मांग भी कीमतों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है। छोटे निवेशक अभी खरीदारी करने से हाथ पीछे खींच रहे हैं, जिससे बाजार में कारोबार कुछ हद तक सुस्त पड़ा है।

    दो माह में ऐसे बढ़े सोने-चांदी के भाव

    माह
    सोना
    चांदी
    अगस्त  1,06,000 1,24,900
    01 सितंबर  1,08,000 1,28,000

    11 सितंबर 

    1,12,800 1,31,000

    20 सितंबर  

    1,13, 800 1,34,000

    26 सितंबर  

    1,17,460 1,46,260

    03 अक्टूबर 

    1,19,750 1,47,400

    04 अक्टूबर 

    1,21,000 1,50,400

    06 अक्टूबर 

    1,23,150 1,54,400

    नोट: सोने का भाव प्रति दस ग्राम व चांदी का प्रति किग्रा जीएसटी सहित है।