Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में बारिश से सुधरी शहर की हवा, दिवाली के अब मिली 'राहत की सांस'

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 01:04 PM (IST)

    गोरखपुर में बारिश होने से शहर की हवा में सुधार आया है। दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण से परेशान लोगों को अब राहत मिली है। बारिश के कारण वातावरण में मौजूद धूल और प्रदूषक तत्व धुल गए, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में भी गिरावट आई है। हवा साफ होने से लोगों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

    Hero Image

    दीपावली के बाद वायु प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शहर में मंगलवार की सुबह वर्षा होने से बड़ी राहत मिली। वर्षा ने हवा में फैले वायु प्रदूषण के कारणों को धो दिया, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 94 पहुंच गया। विशेषज्ञों का कहना है कि पूरे दिन वायु की गुणवत्ता संतोषजनक बनी रही। दीपावली के बाद वायु प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है।

    शहर में दीपावली के दौरान वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था। पटाखों के कारण वायु गुणवत्ता प्रभावित हुई, जिसका असर लगातार बना रहा। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों के अनुसार प्रदूषण19 अक्टूबर को एक्यूआइ 110, 20 को 127, 21 को 280, 22 को 288, 23 को 114, 24 को 168 और 25 को 167 रहा, जबकि 28 अक्टूबर को वर्षा के बाद यह घटकर 91 पर आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषज्ञों का कहना है कि वर्षा से हवा में मौजूद पीएम 2.5 और पीएम 10 कण जमीन पर बैठ जाते हैं, जिससे वायु गुणवत्ता सुधर जाती है। यह प्राकृतिक सफाई की प्रक्रिया है। यदि अगले कुछ दिनों तक हवा का प्रवाह और नमी बनी रही तो एक्यूआइ 70 के नीचे भी जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर से मऊ तक बनेंगे अंडरपास, इस वजह से NHAI ने लिया फैसला

    क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक विज्ञानी राम मिलन वर्मा ने बताया कि वर्षा के कारण वायु में मौजूद सूक्ष्म धूलकण धुलकर नीचे बैठ गए हैं। यही वजह है कि एक्यूआइ में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। पिछले कुछ दिनों में लगातार प्रदूषण का स्तर ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ था, परंतु अब यह सामान्य स्तर पर लौट आया है।

    उन्होंने कहा कि बोर्ड की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं ताकि शहर की हवा की गुणवत्ता स्थिर बनी रहे। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर शहर में नगर निगम की ओर से जल छिड़काव और सफाई का कार्य लगातार जारी है। अधिकारियों ने अपील की कि लोग कचरा न जलाएं और निर्माण सामग्री को ढककर रखें ताकि हवा में धूलकण न फैलें।