Gorakhpur News: 283 आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगाई जा रही एलईडी टीवी, धीरे-धीरे बदल रही है सूरत
गोरखपुर के 20 आंगनबाड़ी केंद्रों का नवीनीकरण होने से बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि हुई है। एलईडी टीवी और खिलौनों के माध्यम से रोचक शिक्षा मिलने से अभिभावक उत्साहित हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुसार कुछ केंद्रों में बच्चों की संख्या दोगुनी हो गई है। अब अन्य केंद्रों का भी विकास किया जाएगा और 283 आंगनबाड़ी केंद्रों पर एलईडी टीवी लगाई जा रही हैं। केंद्रों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जिले के बीस आंगनबाड़ी केंद्रों की सूरत बदलने का असर बच्चों की उपस्थिति पर भी दिखने लगा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अभिनव मिश्र का कहना है कि इन केंद्रों पर मौजूद एलईडी टीवी और खिलौनों के साथ रोचक अंदाज में पढ़ाई से बच्चों की उपस्थिति में काफी सुधार हुआ है। खेल-खेल में शिक्षा और पोषण का दोहरा लाभ अपने बच्चों को दिलाने के लिए अभिभावक भी काफी उत्साहित हैं।
गत मंगलवार को आकांक्षी ब्लाक ब्रह्मपुर के लक्ष्मणपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर हुए बदलावों को देख कर लौटे जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दावा किया कायाकल्प के बाद कुछ केंद्रों में बच्चों की संख्या में करीब दो गुने की वृद्धि हुई है। उनका कहना है कि विभाग अब ब्रह्मपुर में उच्चीकृत किए गए बीस आंगनबाड़ी केंद्रों की तर्ज पर अन्य केंद्रों का भी विकास करेगा।
उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट ग्राम सेवा हर्षोदय के तहत 283 आंगनबाड़ी केंद्रों पर एलईडी टीवी लगवाई जा रही है। साथ ही प्रत्येक ब्लाक में पुस्तकालय भी बनाए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर आवश्यकतानुसार भवन मरम्मत के साथ-साथ सोलर पैनल, पंखे और बल्ब, बच्चों के अनुकूल शौचालय, आरओ प्लान्ट, बाल पोषण आहार के लिए किचन, शुद्ध पेयजल, बच्चों के अनुशासन के लिए कुर्सी, मेज, मैट, आकर्षक और सुरक्षित झूले और खिलौने आदि की सुविधा मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।