नई बाइक के साथ दिया फर्जी बीमा पेपर, दुर्घटना के बाद खुला मामला
गोरखपुर के गोला थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गौरव मोटर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। गगहा के मिंटू पांडेय ने गौरव मोटर्स से अपाचे बाइक खरीदी थी जिसका बीमा पेपर फर्जी निकला। दुर्घटना के बाद बीमा क्लेम करने पर धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गोला (गोरखपुर)। नई बाइक खरीदने वाले युवक को डीलरशिप से फर्जी बीमा पेपर दे दिया गया। जब बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई और बीमा क्लेम कराने का प्रयास किया गया, तब यह खेल खुलकर सामने आया। शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर गोला थाना पुलिस ने जानीपुर स्थित गौरव मोटर्स के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गगहा क्षेत्र के अवस्थी गांव निवासी मिंटू पांडेय ने बताया कि 29 अक्टूबर 2024 को उन्होंने जानीपुर स्थित गौरव मोटर्स से अपाचे बाइक खरीदी थी। बाइक के साथ डीलरशिप ने बीमा पेपर और रजिस्ट्रेशन का वादा किया, लेकिन रजिस्ट्रेशन पेपर नहीं दिया गया। बार-बार पूछने पर टालमटोल की गई।
18 दिसंबर 2024 को बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई, उसने बीमा क्लेम कराने की कोशिश की तो बीमा कंपनी ने बताया कि दिया गया बीमा पेपर फर्जी है।
इसके बाद झंगहा थाना पुलिस ने बाइक सीज कर दी, लेकिन गौरव मोटर्स ने मूल बीमा पेपर, आरसी और नंबर प्लेट नहीं दिए। बार-बार मांगे जाने पर जान-माल की धमकी दी गई। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मोबाइल पर बीमा और आरसी के फोटो भेजे गए, लेकिन असली दस्तावेज नहीं मिले। इस मामले में थाने में तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। तब जाकर न्यायालय का सहारा लिया।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में भूमि-मकान दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार, SSP ने घोषित किया था इनाम
थाना प्रभारी गोला राहुल शुक्ला ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर गौरव मोटर्स के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार आरोपितों पर कार्रवाई की जएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।