Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के इस शहर में हवा की बेहतर गुणवत्ता के लिए खर्च होंगे 71.53 करोड़, नगर निगम ने तैयार की आठ योजनाएं

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 08:35 AM (IST)

    गोरखपुर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए नगर निगम 71 करोड़ रुपये की आठ परियोजनाएं शुरू करने जा रहा है। इन परियोजनाओं में धूल नियंत्रण हरियाली को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन बेल्ट और इकोलॉजिकल पार्क शामिल हैं। मुख्यमंत्री जल्द ही इनका शिलान्यास करेंगे। इसका उद्देश्य शहर में स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है।

    Hero Image
    स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने में जुटा नगर निगम। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में पिछड़ने के बाद नगर निगम ने शहर की हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कई स्तर पर सुधार करने जा रहा है। इनके लिए नगर निगम ने करीब 71 करोड़ की लागत से आठ परियोजनाएं तैयार की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन परियोजनाओं में धूल उड़ने की समस्या को कम करने के लिए सड़क किनारे इंटरलाकिंग के साथ ही हरियाली को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन बेल्ट और इकोलाजिकल पार्क जैसी योजनाएं शामिल हैं। करीब 71.53 करोड़ रुपये की लागत की इन योजनाओं का मुख्यमंत्री से शिलान्यास की तैयारी है।

    गोरखपुर महानगर नान अटेनमेंट शहरों में शामिल है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत गोरखपुर में वायु प्रदूषण के स्तर को चरणबद्ध तरीके से कम करना है। इस दिशा में 71.53 करोड़ रुपये की इस परियोजना पर नगर निगम अमल करने की तैयारी में है।

    बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और नागरिकों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम से जल्द ही बड़ी सौगात मिलेगी।इनमें से कुछ कार्यों की टेंडर की प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है तो कुछ कार्य री-टेंडर की प्रक्रिया में हैं।

    एनसीएपी में प्रस्तावित परियोजनाएं

    • इकोलाजिकल पार्क का विकास पर्यावरणीय जागरूकता व हरियाली के लिए: 49.91
    • एकला बांध कूड़ा डंपिंग स्थल पर पाथवे, शेड, कैंटीन और सौंदर्यीकरण-2.27
    • नौसड़ से एकला बंधा (रामदास तक) सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण: 8.35
    • लच्छीपुर (नौरंगाबाद) में डस्ट मैनेजमेंट के लिए सड़क सुधार : 0.53
    • जंगल सिकरी में डस्ट नियंत्रण को विभिन्न गलियों में सड़क कार्य: 2.85
    • सिधारीपुर तिराहा से पुल के नीचे तक एंड टू एंड पेविंग : 3.23
    • राजेंद्रनगर मोड़ से बरगदवा तक हरित पट्टी (ग्रीन बेल्ट) का विकास: 0.88
    • रामजानकी नगर चौराहा से स्पोर्ट्स कालेज रोड तक सड़क सुधार: 3.51
    • (धनराशि करोड़ रुपये में)

    यह भी पढ़ें- भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लेने आज गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री, कार्यशाला करेंगे शुभारंभ

    ये परियोजनाएं न केवल पर्यावरण को शुद्ध बनाएंगी, बल्कि नागरिकों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर सार्वजनिक स्थान भी प्रदान करेंगी।

    -दुर्गेश मिश्रा, अपर नगर आयुक्त