UP News: चेन्नई की स्मार्ट रोड की तरह बनेंगी गोरखपुर की यह सड़कें, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
गोरखपुर में सीएम ग्रिड योजना के तहत गोलघर के आसपास स्मार्ट सड़कें बनेंगी जिनमें पैदल और साइकिल चालकों के लिए अलग रास्ते होंगे। 53.68 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इन सड़कों का निर्माण लगभग 11 महीने में पूरा होगा। निर्माण के दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए डायवर्जन किया जाएगा। ये सड़कें चेन्नई की स्मार्ट रोड की तर्ज पर बनेंगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सीएम ग्रिड की सड़कों को बेंगलुरु व चेन्नई की स्मार्ट रोड की तर्ज पर बनाया जाएगा। यहां चलने के लिए फुटपाथ। साइकिल के लिए अलग ट्रैक। कहीं बैठने की इच्छा हुई तो उपलब्ध होगा बेंच। इस तरह की कई और खासियत के साथ गोलघर एवं आसपास के इलाकों में सीएम ग्रिड (ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट) योजना के तहत सड़कों का निर्माण होगा।
इस दौरान नगर निगम सड़कों के निर्माण के लिए विभिन्न समय पर यातायात को डाइवर्ट करेगा। एक डायवर्जन डेढ़ से दो महीने तक के लिए होगा। सिंगल टेंडर के आधार पर ही नगर निगम सीएम ग्रिड सड़क का निर्माण कराने जा रहा है।
सीएम ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना के तहत कुल तीन सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है। इनमें कुल पांच सड़कें शामिल हैं। करीब 53.68 करोड़ की लागत से इन सड़कों का निर्माण होना है। पिछले करीब चार महीने से इसके निर्माण शुरू होने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन तीन बार टेंडर के बावजूद मानक अनुरूप आवेदन नहीं आने से इस सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा था।
निगम ने चौथी बार टेंडर निकाला तो एक फर्म इसके लिए आगे आई है। ऐसे में नियमानुसार सिंगल टेंडर के आधार पर ही निगम इस सड़क का निर्माण कराने जा रहा है। करीब 11 महीने में इस सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान अलग-अलग समय पर डायवर्जन लेना होगा।
चार किलोमीटर लंबी तीन सड़कों पर खर्च होगा 53 करोड़
पहली स्मार्ट सड़क 2.378 किलोमीटर लंबी और 15 मीटर चौड़ी होगी। यह शास्त्री चौक से आंबेडकर चौक होते हुए छात्रसंघ चौराहा तक, आंबेडकर चौक से हरिओम नगर तिराहा होते हुए एस्प्रा तिराहा तक और हरिओम नगर से कचहरी चौराहा होते हुए टाउनहाल तक बनाई जाएगी।
इस सड़क के निर्माण पर करीब 27.02 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दूसरी सड़क टाउनहाल स्थित शिवाय होटल से अग्रसेन तिराहा, विजय चौराहा होते हुए गणेश चौक तक बनेगी। इसकी लंबाई 1.250 किमी और चौड़ाई 15 मीटर होगी।
इस सड़क के निर्माण पर करीब 14.84 करोड़ रुपये की लागत आएगी। तीसरी सड़क कचहरी चौराहे से काली मंदिर तक बनेगी। इस सड़क की लंबाई करीब 0.842 किलोमीटर और चौड़ाई 28 मीटर होगी। इस सड़क के निर्माण पर करीब 11.82 करोड़ रुपये आएगी।
सड़क पर यह होंगी सुविधाएं
सड़क पर बाइक, कार व अन्य वाहन चलेंगे। वहीं, इसमें न सिर्फ पैदल आने जाने वालों का बल्कि साइकिल चलाने वालों के लिए भी सुविधा युक्त अलग पाथ बनाया जाएगा। इसके अंतर्गत सड़क के दोनों तरफ साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए छह इंच ऊंचा फुटपाथ बनाया जाएगा।
इसके नीचे ही नाली, बिजली के तारों के लिए डक्ट और पीने के पानी व गैस की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि नाली, बिजली या पीने के पानी संबंधी कोई खराबी आने पर सड़क नहीं खोदनी पड़ेगी, जिससे यातायात प्रभावित नहीं होगा। बीच-बीच में बेंच भी लगाए जाएंगे।
सिंगल टेंडर के आधार पर सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत गोलघर के आसपास की सड़कों का निर्माण अगले महीन से शुरू हो जाएगा। एक साल में इन सड़कों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। सड़कों के निर्माण के लिए अलग-अलग समय पर डायवर्जन लिया जाएगा। डेढ़ से दो महीने का डायवर्जन रखे जाने की संभावना है। -अशोक कुमार भाटी, अधिशासी अभियंता, नगर निगम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।