Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Trains: दिवाली-छठ के लिए रेलवे की सौगात, गोरखपुर से दिल्ली के लिए चलेंगी पांच पूजा स्पेशल ट्रेनें

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 09:54 PM (IST)

    त्योहारों में दिल्ली जाने वाले गोरखपुर के निवासियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन ने 04022/04021 नंबर की नई दिल्ली-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है। यह ट्रेन नई दिल्ली से हर शुक्रवार और गोरखपुर से हर शनिवार को चलेगी जो 10 फेरे लगाएगी। इसके साथ ही गोरखपुर के रास्ते चार और पूजा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है।

    Hero Image
    त्योहारों पर गोरखपुर से दिल्ली जाने के लिए रेलवे का तोहफा।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। त्योहारों में (दशहरा, दीपावली और छठ पर्व) दिल्ली आवागमन करने वाले गोरखपुर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 04022/04021 नंबर की नई दिल्ली-गोरखपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेन नई दिल्ली से 19 सितम्बर, 03, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर, 07, 14, 21, एवं 28 नवम्बर को प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 20 सितम्बर, 04, 11, 18, 25 अक्टूबर से 01, 08, 15, 22 एवं 29 नवम्बर को प्रत्येक शनिवार को 10 फेरा में चलाई जाएगी।

    इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा।

    इसके अलावा गोरखपुर के रास्ते और चार पूजा स्पेशल ट्रेनों की भी घोषणा कर दी गई है। इन ट्रेनों की भी समय सारिणी जारी कर दी गई है। यात्री इन स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट बुक कराकर अपनी यात्रा सुगम बना सकते हैं।

    04022 नई दिल्ली-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल नई दिल्ली से दोपहर बाद 02.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ और गोंडा होते हुए दूसरे दिन सुबह 05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    04021 गोरखपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक पूजा स्पेशल गोरखपुर से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, लखनऊ जंक्शन, शाहजहांपुर, बरेली और गाजियाबाद होते हुए रात 11:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    गोरखपुर के रास्ते सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल

    04010 दिल्ली-सीतामढ़ी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 02 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को दिल्ली से रात 11.05 बजे प्रस्थान कर गाज़ियाबाद से 11.54 बजे, दूसरे दिन हापुड़ से रात 00.50 बजे, मुरादाबाद से 02.40 बजे, बरेली से 04.12 बजे, शाहजहाँपुर से सुबह 05.45 बजे, सीतापुर से 07.55 बजे, गोंडा से 11.10 बजे, गोरखपुर से दोपहर बाद 02.10 बजे, बगहा से 06.27 बजे, नरकटियागंज से 07.20 बजे, सिकटा से 07.52 रक्सौल से 08.20 बजे तथा बैरगनिया से 09.22 बजे छूटकर सीतामढ़ी 10.30 बजे पहुंचेगी।

    04009 सीतामढ़ी-दिल्ली साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को सीतामढ़ी से रात 11.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बैरगनिया से 12.27 बजे, रक्सौल से 01.35 बजे, सिकटा से 02.02 बजे, नरकटियागंज से 02.50 बजे, बगहा से 03.32 बजे, गोरखपुर से सुबह 09.00 बजे, गोंडा से 11.25 बजे, सीतापुर से दोपहर बाद 02.50 बजे, शाहजहाँपुर से 05.02 बजे, बरेली से 06.37 बजे तथा मुरादाबाद से 08.45 बजे, हापुड़ से 10.25 बजे तथा गाज़ियाबाद से 11.12 बजे छूटकर दिल्ली 11.58 बजे पहुँचेगी।

    गोरखपुर के रास्ते सहरसा से आनंदविहार के बीच चलेगी एसी स्पेशल

     05575 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 17 सितम्बर से 10 दिसम्बर तक प्रत्येक बुधवार को सहरसा से रात 08.00 बजे प्रस्थान कर गढ़ बरुआरी से 08.22 बजे, सुपौल से 08.47 बजे, सरायगढ़ से 09.45 बजे, निर्मली से 10.02 बजे, सीतामढ़ी से रात 01.35 बजे, रक्सौल से भाेर में 03.20 बजे, नरकटियागंज से सुबह 04.30 बजे, बगहा से 05.02 बजे, कप्तानगंज से 08.22 बजे, गोरखपुर से 09.50 बजे, बस्ती से 10.50 बजे, गोंडा से दोपहर 12.15 बजे छूटकर रात 12:30 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

    05576 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा पूजा स्पेशल 23 सितम्बर से 16 दिसम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को आनन्द विहार टर्मिनल से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 05.50 बजे, मुरादाबाद से 08.35 बजे, बरेली से 10.12 बजे, गोरखपुर से शाम 07.40 बजे, कप्तानगंज से 08.47 बजे, बगहा से 11.20 बजे, दूसरे दिन नरकटियागंज से रात 12.20 बजे, दूसरे दिन सुबह 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

    गोरखपुर के रास्ते पूर्णिया से आनंदविहार के बीच चलेगी एसी स्पेशल

    05579 पूर्णिया कोर्ट-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 16 सितम्बर से 15 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार पूर्णिया कोर्ट से शाम 04.30 बजे प्रस्थान कर सहरसा से रात 08.00 बजे छूटकर दूसरे दिन जनकपुर रोड से रात 12.47 बजे, सीतामढ़ी से 01.35 बजे, बैरगनिया से 02.12 बजे, रक्सौल से 03.20 बजे, नरकटियागंज से सुबह 04.30 बजे, बगहा से 05.02 बजे, कप्तानगंज से 08.22 बजे, गोरखपुर से 09.50 बजे, बस्ती से 10.50 बजे, गोण्डा जं0 से 12.15 बजे, सीतापुर से 15.45 बजे और गाजियाबाद से रात 11.45 बजे छूटकर रात 12:30 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

    05580 आनन्द विहार टर्मिनस-पूर्णिया कोर्ट पूजा स्पेशल 18 सितम्बर से 17 दिसम्बर तक प्रत्येक बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 05.50 बजे, मुरादाबाद से 08.35 बजे, बरेली से 10.12 बजे, गोरखपुर से शाम 07.40 बजे, कप्तानगंज से रात 08.47 बजे, बगहा से 11.20 बजे, दूसरे दिन नरकटियागंज से 12.20 बजे, रक्सौल से 01.15 बजे, बैरगनिया से 02.02 बजे, सीतामढ़ी से 02.45 बजे, जनकपुर रोड से 03.17 बजे, सहरसा के रास्ते दोपहर बाद 01.45 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी।