Fake Tata Salt: यूपी में दुकानदार बेच रहा था नकली टाटा नमक, पुलिस ने गोदाम में मारा छापा तो उड़े होश
गोरखपुर के राजघाट इलाके में पुलिस और टाटा कंपनी की संयुक्त टीम ने एक गोदाम पर छापा मारकर 3.43 क्विंटल नकली टाटा नमक बरामद किया। मौके पर टाटा चाय पत्ती और फेवीक्विक के फर्जी रैपर भी मिले। कंपनी को नकली सामान बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। राजघाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके में शुक्रवार को पुलिस व टाटा कंपनी की टीम ने एक गोदाम पर छापा मारा। यहां बड़े पैमाने पर टाटा ब्रांड के नकली नमक की पैकिंग और सप्लाई की जा रही थी। छापेमारी में 3.43 क्विंटल नकली टाटा नमक बरामद किया गया। इसके साथ ही टाटा चाय पत्ती और फेवीक्विक के फर्जी रैपर भी मौके से मिले।पुलिस दुकानदार की तलाश कर रही है।
कंपनी के लीगल एडवाइजर प्रभात कुमार गुप्ता ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि बाजार में टाटा ब्रांड के नाम पर नकली सामान बेचा जा रहा है। जांच के बाद कंपनी टीम और राजघाट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। छापेमारी में भारी मात्रा में फर्जी रैपर, पैकिंग सामग्री और डुप्लीकेट माल बरामद हुआ।
सीओ कोतवाली ओंकार दत्त ने बताया कि मौके से जब्त माल को सील कर लिया गया है और कापीराइट उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल गोदाम संचालक और इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।सूत्रों का कहना है कि नकली नमक और अन्य सामान की सप्लाई आसपास जिलों में भी की जा रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।