High Speed Internet: घर-घर में इंटरनेट की घुसपैठ, बढ़ी ब्रॉडबैंड कनेक्शन की मांग
गोरखपुर में डिजिटल निर्भरता बढ़ने से फाइबर कनेक्शन का जाल फैल गया है। ब्रॉडबैंड की मांग में 30-35% की बढ़ोतरी हुई है जिसमें बीएसएनएल जियो फाइबर जैसी कंपनियां आकर्षक ऑफ़र दे रही हैं। ऑनलाइन शिक्षा और वर्क फ्रॉम होम के कारण इंटरनेट हर परिवार की ज़रूरत बन गया है। बीएसएनएल ने 300 एमबीपीएस तक की स्पीड वाले प्लान जारी किए हैं जिससे कनेक्शन की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

अरुण मुन्ना, जागरण, गोरखपुर। डिजिटल प्लेटफार्म पर बढ़ती निर्भरता से इंटरनेट की घुसपैठ घर-घर में हो गई है। हर मोहल्ले में लोग बड़ी संख्या में ब्राडबैंड कनेक्शन लगवा रहे हैं।
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बीएसएनएल, जियो फाइबर, एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर और एक्साइटल जैसी कंपनियां तरह- तरह के आफर भी दे रही हैं।
दूर संचार कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, उच्च गुणवत्ता और तेज स्पीड की मांग ने ब्राडबैंड कनेक्शन में 30 से 35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। फाइबर टू होम कनेक्शन की मांग में जबरदस्त उछाल आया है। जगह- जगह इंटरनेट के तारों का जाल बिछा हुआ है और अधिकांश घरों में अब ब्राडबैंड का इस्तेमाल हो रहा है।
बैंक रोड स्थित वीआइ स्टोर के मैनेजर मोहम्मद नईम ने बताया कि कोविड काल के बाद से आनलाइन शिक्षा, डिजिटल मीटिंग और वर्क फ्राम होम ने इंटरनेट को हर परिवार की जरूरत बना दिया। एयरटेल से जुड़ी शिखा ने कहा कि किफायती प्लान, बेहतर सेवा और मुफ्त ओटीटी प्लेटफार्म आफर ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।
मोहद्दीपुर निवासी राजू पांडेय और राकेश त्रिपाठी ने बताया कि पहले मोबाइल डेटा जल्दी खत्म हो जाता था और स्पीड भी धीमी रहती थी। लेकिन अब 1299 रुपये में फाइबर ब्राडबैंड से टीवी और चार मोबाइल फोन आराम से चल रहे हैं। छात्रा अंकिता ने कहा कि हाई स्पीड कनेक्शन से आनलाइन पढ़ाई और प्रोजेक्ट पूरे करने में आसानी हो रही है।
आवास विकास कालोनी में रहने वाली अध्यापक कविता श्रीवास्तव ने कहा कि मोबाइल डेटा की सीमा खत्म होने से दिक्कत होती थी, लेकिन ब्राडबैंड से बच्चों के लैपटाप और टीवी बेहतर स्पीड पर चलने लगे हैं। एलआईसी से जुड़े विजय जायसवाल का कहना है कि अच्छी स्पीड से सर्फिंग और डिजिटल लेनदेन का काम करने में सहूलियत मिली है।
उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को देखते हुए बीएसएनएल ने 300 एमबीपीएस तक की स्पीड वाले प्लान 449 से 1799 रुपये तक की रेंज में जारी किए हैं। अब ज्यादातर घरों में 100 एमबीपीएस से अधिक की स्पीड वाले प्लान पसंद किए जा रहे हैं, जिससे ओटीटी प्लेटफार्म, यू-ट्यूब और वीडियो अपलोडिंग बेहद आसान हो गई है।
2024 में बीएसएनएल ने 10 हजार कनेक्शन दिए थे, जो 2025 में बढ़कर 11,500 तक पहुंच गए हैं। अन्य कंपनियों के कनेक्शन में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। सामान्यजन की अत्यधिक निर्भरता इंटरनेट पर बढ़ी है।
इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बनाने से लेकर आनलाइन सेवाओं तक का लाभ लोग ले रहे हैं। बैंकिंग, शिक्षा, चिकित्सा, मनाेरंजन, ई-गर्वनेंस, आनलाइन बाजार सहित अन्य सुविधाओं का त्वरित उपभोग करने के लिए ब्राडबैंड कनेक्शन की मांग बढ़ती जा रही है। फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) की तकनीकी में आप्टिकल फाइबर केबल का उपयोग करके उच्च गति की इंटरनेट सेवा प्रदान की जा रही है।
-विद्यानंद, प्रधान महाप्रबंधक, बीएसएनएल, गोरखपुर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।