UP News: नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, जमीन बिकवाकर 28 लाख हड़पे
गोरखपुर के पिपराइच में एक युवक ने महिला को सरकारी नौकरी का लालच देकर 28 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने महिला का यौन शोषण भी किया और उसकी ज़मीन बेचकर पैसे हड़प लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। हड़पे गए रुपये वापस दिलाने की प्रक्रिया जारी है।
जागरण संवाददाता, पिपराइच। सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर भरोसा जीतने वाले युवक ने महिला को न केवल शारीरिक रूप से शोषित किया, बल्कि उसकी पुश्तैनी जमीन बिकवाकर 28 लाख रुपये हड़प लिए। यह सनसनीखेज मामला पिपराइच थाना क्षेत्र में सामने आया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक जंगलधूषण टोला, बड़ी रेतवहिया निवासी अजय निषाद (22 वर्ष) की महिला के पति से दोस्ती थी। घर आने-जाने के दौरान उसने सफाईकर्मी की सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। नौकरी की प्रक्रिया के नाम पर महिला से नजदीकी बढ़ाई और यौन शोषण करने लगा।इसके बाद महिला के मायके कप्तानगंज (कुशीनगर) थाना क्षेत्र के सोमली गांव स्थित 42 डिस्मिल जमीन बिकवा दी।
इसके बदले मिले 28 लाख रुपये मिले। आरोप है कि अजय अपने साथ महिला को पादरी बाजार स्थित बैंक ले गया जहां नया खुलवाने के बाद आरोपित ने अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराया जिसकी मदद उसने यूपीआई बनाकर खाते से रुपये निकाल लिए।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur News: मारपीट में घायल आप नेता की मौत के बाद बवाल, थानेदार का सिर फटा
यहीं नहीं एटीएम कार्ड भी अपने पास रख लिया था।एक अगस्त को महिला जब बैंक पहुंची तो उसे जालसाजी की जानकारी हुई।आरोप है कि रुपये मांगने पर अजय धमकी देने लगा।शिकायत पर पिपराइच थाना पुलिस ने 21 अगस्त को दुष्कर्म और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया।
एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिपराइच थानेदार ने मंगलवार की सुबह आरोपित को रेतवहिया-लालगंज रोड से गिरफ्तार किया।जालसाजी कर हड़पे गए रुपये वापस कराने की प्रक्रिया चल रह है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।