Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puja Special Train: 21 सितंबर से 30 नवंबर तक चलाई जाएंगी 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें, त्योहारों में मिलेगी राहत

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:31 AM (IST)

    Puja Special Train त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इससे उत्तर प्रदेश और बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। बिहार के यात्रियों के लिए 12000 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना है। ये ट्रेनें देश के प्रमुख स्टेशनों से चलेंगी और महानगरों और ग्रामीण इलाकों के बीच संपर्क बेहतर करेंगी।

    Hero Image
    बोर्ड की पहल पर रेलवे प्रशासन ने जारी कर दी है अधिसूचना, चलेंगी 2024 फेरे

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। त्योहारों (दशहरा, दीपावली और छठ पर्व) (Puja Special Train) में देश के महत्वपूर्ण शहरों से उत्तर प्रदेश और बिहार आवागमन करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उनकी परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे बोर्ड की पहल पर रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों की अधिसूचना भी जारी कर दी है। यह सभी ट्रेनें कुल 2024 अतिरिक्त फेरे में चलाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हजारों विशेष ट्रेन सेवाओं के संचालन का फैसला लिया है। बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ही 12000 से अधिक ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई जा चुकी है। जिन ट्रेनों के संचालन की

    योजना बन चुकी है, उनका नोटिफिकेशन भी अब जारी किया जाना प्रारंभ हो चुका है। विशेष रूप से उत्तर भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के बड़े स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों से महानगरों और ग्रामीण इलाकों के बीच बेहतर संपर्क सुनिश्चित किया गया है। पूजा स्पेशल इन ट्रेनों की श्रृंखला के तहत दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा सर्वाधिक 48 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो 684 फेरा पूरा करेंगी।

    इन ट्रेनों का संचालन मुख्यतः हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों से किया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे ने 14 ट्रेनें अधिसूचित की हैं, जो पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे बिहार के प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी और कुल 588 फेरा में चलाई जाएंगी। पूर्व रेलवे से कोलकाता, सियालदह, हावड़ा जैसे भीड़भाड़ वाले स्टेशनों से 24 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनके मदद से

    198 फेरा संचालित होंगी। पश्चिम रेलवे ने मुम्बई, सूरत, वडोदरा जैसे शहरों से 24 स्पेशल ट्रेनें घोषित की हैं, जो 204 फेरा पूरी करेंगी। दक्षिण रेलवे द्वारा चेन्नै, कोयंबत्तूर, मदुरै जैसे स्टेशनों से दस ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनसे 66 फेरे चलेंगी।

    इसके अलावा पूर्व तट रेलवे से भुवनेश्वर, पुरी और सम्बलपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे से रांची, टाटानगर, उत्तर मध्य रेलवे से प्रयागराज, कानपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से बिलासपुर, रायपुर और पश्चिम मध्य रेलवे से भोपाल, कोटा जैसे स्टेशनों को जोड़ते हुए विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- Indian Railways News: गोरखधाम व हमसफर समेत निरस्त रहेंगी 63 ट्रेनें, 26 के बदल जाएंगे मार्ग

    स्पेशल ट्रेनों की सूची, समय सारणी, रूट और ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) और नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है। रेल यात्री स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए अग्रिम बुकिंग करा सकते हैं।