Gorakhpur News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आवेदनों की जांच में जुटीं 10 टीमें, 20 अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए गोरखपुर प्रशासन ने कमर कस ली है। सीडीओ ने ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त 2200 आवेदनों के भौतिक सत्यापन के लिए 10 टीमों का गठन किया है। इन टीमों में 20 जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हैं। प्रत्येक टीम को अलग-अलग ब्लाक और नगर पंचायत आवंटित किए गए हैं। लक्ष्य है कि इस महीने के अंत तक 2140 जोड़ों का विवाह कराया जाए।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आयोजन की तैयारी समाज कल्याण विभाग में चल रही है। सीडीओ ने आनलाइन पोर्टल पर मिले 22 सौ आवेदनों के भौतिक सत्यापन के लिए जिला स्तरीय 20 अधिकारियों की 10 टीम बनाई है। इन अधिकारियों को अलग-अलग ब्लाक व नगर पंचायत आवंटित किया गया है।
समाज कल्याण विभाग को 3818 जोड़ों के सामूहिक विवाह कराने का लक्ष्य है। पहले आयोजन में 1678 जोड़ों का विवाह कराया गया था। शेष 2140 विवाह के आयोजन को लेकर तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय मिलने पर आयोजन इसी महीने की किसी तिथि को होना है।
आनलाइन पोर्टल पर अभी तक 22 सौ आवेदन मिले हैं। सीडीओ संजय कुमार मीना ने इन आवेदनों के भौतिक सत्यापन के लिए जिला स्तरीय 20 अधिकारियों की 10 टीम बनाते हुए ब्लाक व नगर पंचायत आवंटित किया है। अधिकारियों को 35 प्रतिशत आवेदनों का भौतिक सत्यापन करने का आदेश दिया गया है।
.jpg)
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना। जागरण
इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर के इस स्थान पर बनेगा पांच मंजिला कामर्शियल काम्प्लेक्स, खर्च होंगे 23 करोड़ रुपये
सीडीओ ने जिला स्तरीय अधिकारियों की 10 टीम बनाकर आनलाइन पोर्टल पर मिले आवेदनों की जांच शुरू कराई है। प्रत्येक टीम में दो अधिकारी हैं। जांच टीम से प्रतिदिन रिपोर्ट ली जाएगी। - वशिष्ठ नारायण सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी
अधिकारियों के नाम आवंटित ब्लाक व नगर पंचायत
- जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह बेलघाट, उरुवा, नगर पंचायत उरुवा व जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी डा. कमलेश वर्मा
- जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह व जिला प्रोवेशन जंगल कौड़िया, कैंपियरगंज, नगर पंयायत अधिकारी समर बहादुर सरोज पीपीगंज व चौमुखा
- जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुभव कुमार मिश्र व जिला सहजनवां, पिपरौली, नगर पंचायत सहजनवां पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्रद्धा मिश्रा व पिपरौली
- मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. धर्मेंद्र पांडेय व जिला गोला, बांसगांव, नगर पंचायत बांसगांव युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह गोला
- सहायक आयुक्त एवं सहायक निंबंधक सहकारिता नीरज सरदारनगर, पिपराइच, नगर पंचायत चौरी कुमार व खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एके पाल चौरा व पिपराइच
- जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह व जिला बड़हलगंज, खोराबार, भरोहिया, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य नगर पंचायत बड़हलगंज
- जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह व प्रभारी खजनी, नगर पंचायत संग्रामपुर व गोरखपुर प्राचार्य डायट अभिषेक कुमार पांडेय नगर निगम
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह व गगहा, कौड़ीराम अधीक्षक राजकीय उद्यान पारस नाथ
- सहायक निदेशक अल्प बचत बृजेश यादव व परियोजना पाली, चरगांवा अधिकारी डूडा विकास कुमार सिंह
- जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अनिल कुमार सिंह व सहायक भटहट, ब्रह्मपुर पंचायत राज अधिकारी आशुतोष कुमार।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Weather Update: गोरखपुर में पछुआ हवाओं ने रोका गर्मी का प्रवाह, ठंड ने फिर से जमाया पांव

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।