Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में अब चुने जाएंगे सर्वश्रेष्ठ तीन आदर्श वार्ड, मिलेंगे एक-एक करोड़

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 12:46 PM (IST)

    गोरखपुर नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन वार्डों को एक-एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देगा। यह प्रोत्साहन डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और उचित निस्तारण जैसे मानकों पर बेहतर काम करने वाले वार्डों को मिलेगा। महापौर की अध्यक्षता वाली कमेटी इन वार्डों का चयन करेगी जिससे पार्षदों को विकास कार्यों के लिए धन मिलेगा।

    Hero Image
    13 वार्डों को नगर निगम ने आदर्श वार्ड के रूप में किया है चयनित

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हो या कूड़े का सही ढंग से निस्तारण। स्वच्छ सर्वेक्षण के विभिन्न मानकों के आधार पर वार्ड को साफ सुथरा और बेहतर बनाने वाले तीन आदर्श वार्डों को नगर निगम प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक करोड़ रुपये से पुरस्कृत करेगा। इनका चयन महापौर की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। इस धनराशि से पार्षद अपने अनुसार वार्ड में विकास कार्य करा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्ष घोषित स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग में 10 लाख से कम जनसंख्या वाली श्रेणी में नगर निगम गोरखपुर ने लंबी छलांग लगाते हुए चौथा स्थान हासिल किया है। रैंकिंग में यह सुधार भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर नगर निगम की ओर से वार्डों के बीच कराई गई प्रतियोगिता की वजह से संभव हो सका।

    निगम की कोशिश थी कि वार्डों के बीच स्वच्छता संबंधी प्रतियोगिता कराकर स्वच्छ सर्वेक्षण के मानकों के आधार पर शहर की स्थिति बेहतर बनाई जा सके। इसी क्रम में नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण के मानकों के आधार पर ही शहर के वार्डों की स्वच्छता को परखा और टाप-10 समेत कुल 13 आदर्श वार्डों का चयन किया।

    पुरस्कार और प्रोत्साहन स्वरूप टाप-10 आदर्श वार्डों को 50-50 लाख रुपये और सांत्वना पुरस्कार स्वरूप तीन आदर्श वार्डों को 10-10 लाख रुपये दिए गए। वहीं, अब नगर निगम इनमें से टाप-3 वार्डों का चयन करेगा और इन्हें एक-एक करोड़ रुपये देगा।

    इस राशि से पार्षद अपने-अपने वार्डों में विकास संबंधी कार्य करा सकेंगे। टाप-10 आदर्श वार्ड के रूप में चुने गए वार्ड सिविल लाइंस -1 के पार्षद अजय राय का कहना है कि निगम प्रशासन की ओर से 50 लाख रुपये मिले हैं।

    इनसे वार्ड कार्यालय, बजाज पार्क समेत दो पार्कों का सुंदरीकरण, पार्क में वेस्ट टू वंडर थीम की स्थापना, वाल पेंटिंग, कूड़े वाले स्थान का सुंदरीकरण आदि कार्य कराए जाएंगे। टाप-3 में जगह बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 600 एकड़ से अधिक की अवैध कालोनियों में फंसे 500 करोड़, UP के इस शहर में प्लाट लेने वाले फंसे

    13 वार्डों को घोषित किया गया है आदर्श

    नगर निगम की ओर से 13 वार्डों को 'आदर्श वार्ड' घोषित किया गया है। इनमें राप्तीनगर, विकास नगर, गोपालपुर, गिरधरगंज, नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर, चंद्रशेखर आजाद चौक, सिविल लाइन-1, शक्ति नगर, बसंतपुर, आत्माराम नगर, चरगांवा, सालिकराम नगर और विजय चौक शामिल हैं। यह सम्मान 'स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता-2025' में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दिया गया है। अब इनके बीच प्रतियोगिता हो रही है, जिसके आधार पर टाप-3 आदर्श वार्ड चुने जाएंगे।

    आदर्श वार्डों के बीच तीन का चयन किया जाएगा। प्रोत्साहन स्वरूप इन वार्डों को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

    -गौरव सिंह सोगरवाल, अपर नगर आयुक्त