Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'EVM से विपक्ष जीता तो पुरुषार्थ, भाजपा जीते तो बेईमानी...', गोरखपुर से बिहार चुनाव साध रहे सीएम योगी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:46 PM (IST)

    गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में पेप्सिको के बाद अब कोका कोला का बॉटलिंग प्लांट भी लगने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीडा के सेक्टर 27 में इस प्लांट की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने 2251 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। सीएम ने कहा कि गीडा में अब कोई गुंडा टैक्स नहीं ले सकता।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गीडा के सेक्टर 27 में प्लांट की स्थापना के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया।-जागरण

     जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब ईवीएम से हुए चुनाव में जब विपक्ष जीतता है, तो उसे पुरुषार्थ लगता है, लेकिन भाजपा जीते तो कहते हैं कि बेईमानी हुई है। उन्होंने कहा कि ईवीएम और वोटर लिस्ट पर सवाल उठाना केवल बहानेबाजी है। विपक्ष की यह मानसिकता लोकतंत्र को कमजोर करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री रविवार को गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) में 2251 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने पूर्वांचल में विकास और निवेश की जो नींव रखी है, उसका लाभ अब जमीन पर दिख रहा है।

    सीएम योगी ने आइएनडीआइए गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह भारत को फिर गुलामी की ओर ढकेलना चाहता है। उन्होंने कहा, “विकसित भारत की राह में यही सबसे बड़ा बैरियर हैं, जिसे भारत का किसान, मातृशक्ति और युवा उखाड़ फेंकेंगे।” मुख्यमंत्री ने सख्त शब्दों में कहा कि अब गीडा हो या प्रदेश का कोई और हिस्सा, कोई भी 'सपाई गुंडा टैक्स' नहीं वसूल सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी इस तरह की हरकत करेगा, उसे चौराहे पर 'यमराज' मिलेंगे।

    सीएम योगी ने कांग्रेस और राजद नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ की गई टिप्पणी की निंदा की। उन्होंने कहा, “दुर्गा सप्तशती में कुपुत्र हो सकता है, पर माता कभी कुमाता नहीं हो सकती। 140 करोड़ देशवासी इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

    गीडा में निवेश का बड़ा दौर, 15 हजार को मिलेगा रोजगार

    सीएम ने कहा कि पहले पूर्वांचल का युवा रोजगार के लिए देश-दुनिया में भटकता था। अब उसे अपने ही जिले में काम मिल रहा है। गीडा में गोरखपुर के साथ-साथ अयोध्या, कुशीनगर, आज़मगढ़ और देवरिया के युवाओं को भी काम मिल रहा है।

    मुख्यमंत्री ने बताया कि गीडा में 2251 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की गई परियोजनाओं से करीब 15 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसमें 700 करोड़ का कोका कोला प्लांट भी शामिल है, जिससे 1500 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी। इसके अलावा प्लास्टिक पार्क में 120 करोड़ के निवेश से उद्योग स्थापित किए गए हैं। तीन नई यूनिटों का लोकार्पण हुआ। 281 करोड़ की आधारभूत संरचना परियोजनाओं का भूमि पूजन भी किया गया।

    यह भी पढ़ें- New Bus Service: गोरखपुर-पीपीगंज-बढ़याचौक रूट पर रोडवेज की नई बस सेवा शुरू, ग्रामीणों को राहत

    सीईटीपी से प्रदूषण नियंत्रण, सिपेट से स्किल डेवलपमेंट

    योगी ने कहा कि गीडा में सीईटीपी का शिलान्यास किया गया है, जिससे राप्ती और आमी नदियों को प्रदूषित होने से बचाया जाएगा। ट्रीटेड पानी खेती और उद्योगों में उपयोग होगा। प्लास्टिक पार्क में सिपेट का स्किल डेवेलपमेंट सेंटर भी शुरू होगा, जहां से डिग्री लेकर युवा यहीं नौकरी कर सकेंगे।

    मुख्यमंत्री ने बताया कि कालेसर में 110 एकड़ में 400 करोड़ रुपये की लागत से आवासीय योजना शुरू की गई है। इसके साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल की शाखा भी गीडा में खुल रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner