Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSR Garden Fire: बुझा ली गई थी कुछ देर पहले लगी आग, दाेबारा सब हो गया तबाह

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 07:51 AM (IST)

    गोरखपुर के रामगढ़ ताल स्थित जेएसआर गार्डन में नैनीताल मोमोज के किचन से शुरू हुई आग ने भीषण रूप ले लिया। डक्ट में सुलगती चिंगारी के कारण आग तेजी से फैली जिससे पांच रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गए। प्रशासन ने गार्डन को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है और दो करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

    Hero Image
    रामगढ़ ताल किनारे जेएसआर गार्डन में लगी भीषण आग। आग बुझाते दमकल कर्मी। संगम दूबे

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रामगढ़ ताल को गोरखपुर का ‘मरीन ड्राइव’ कहा जाता है। यहां प्रतिदिन हजारों लोग आते हैं। गुरुवार को जेएसआर गार्डन में हुई घटना की तह में जाएं तो पूरी तबाही की शुरुआत एक ऐसी चिंगारी से हुई, जिसे बुझा हुआ मान लिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल मोमोज के किचन में दोपहर करीब 2:10 बजे लगी आग कर्मचारियों ने बुझा दी थी, लेकिन डक्ट के भीतर सुलग रही आग सबकी नजरों से बची रही। यही अंदर की आग महज 10 मिनट बाद ज्वाला बनकर निकली और देखते ही देखते पूरे जेएसआर परिसर को अपने लपेटे में ले गई।

    जैसा कि कर्मचारियों ने बताया, दोपहर 2:10 बजे किचन के कोने से धुआं निकलता दिखा।अग्निशमन यंत्र से आग को तुरंत बुझा दिया गया, मगर किसी ने डक्ट में अंदर की स्थिति नहीं देखी। जिस डक्ट से धुआं बाहर निकलता है, वही डक्ट रेस्टोरेंट के पीछे के हिस्से से गुजरता है और आसपास के रेस्टोरेंट से भी सटा था।

    गैस सिलेंडरों, तेल और गर्म वेंट सिस्टम के कारण डक्ट की चिंगारी ने पूरे ढांचे को आगोश में ले लिया। 2:20 बजे जब लपटें दोबारा निकलीं, तब तक सब कुछ नियंत्रण से बाहर हो चुका था। घटना के 10 मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस और अग्निशमन कर्मियों की तत्परता की सराहना की गई।

    24 घंटे के लिए बंद हुआ जेएसआर गार्डन,दो करोड़ की क्षति का आंकलन

    रामगढ़ ताल के नौकायन क्षेत्र में स्थित जय श्री राम (जेएसआर) गार्डन में गुरुवार को हुई भीषण आग के बाद प्रशासन और गार्डन प्रबंधन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। इस हादसे में कुल 12 में से 5 रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गए। आग पर काबू पाने के बाद से पूरे परिसर को एहतियातन 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

    जेएसआर गार्डन के निदेशक गुणाकेश तिवारी ने बताया कि,स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है। गार्डन को 24 घंटे के लिए बंद किया गया है ताकि पूरी तरह से निरीक्षण और सफाई हो सके। हमारा प्रयास है कि जो रेस्टोरेंट आग की चपेट में नहीं आए, उन्हें शुक्रवार शाम या शनिवार सुबह तक फिर से खोल दिया जाए।प्रबंधन और प्रशासन की ओर से दुकानदारों से बातचीत कर नुकसान का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।

    प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस अग्निकांड में दो करोड़ रुपये से अधिक की क्षति हुई है। इसमें रेस्टोरेंट का इंटीरियर, किचन इक्विपमेंट, फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक सामान, और तैयार खाद्य सामग्री शामिल हैं।

    घटना के तुरंत बाद सांसद रवि किशन मौके पर पहुंचे, उन्होंने मौके का निरीक्षण कर एसपी सिटी अभिनव त्यागी से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। वहीं, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन भी पहुंचे और परिसर की संरचना व सुरक्षा उपायों की समीक्षा की।सुरक्षा मानकों को लेकर अग्निशमन विभाग की टीम ने गुरुवार को निरीक्षण किया।