कर्जदारों से पीछा छुड़ाने के लिए कानपुर के युवक ने चली ऐसी चाल, हिल गया पूरा गोरखपुर
कानपुर के राहुल गौतम ने कर्ज से बचने के लिए गोरखपुर में दोस्त से खुद को गोली मरवाई। अस्पताल में झूठी कहानी बताई पर पुलिस जांच में पोल खुल गई। राहुल और उसके दोस्त अनूप को गिरफ्तार कर लिया गया है। राहुल पर लाखों का कर्ज था जिससे बचने के लिए उसने यह योजना बनाई। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कर्जदारों से पीछा छुड़ाने के लिए कानपुर के युवक ने बुधवार की रात बेलीपार क्षेत्र में दोस्त से अपने ऊपर गोली चलवा ली।अस्पताल पहुंचने के बाद अज्ञात बदमाशों पर फायरिंग करने की सूचना देकर गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पूछताछ व जांच में पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने घायल युवक राहुल गौतम और उसके दोस्त अनूप पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।
बुधवार की रात में दो बजे कानपुर काकादेव थाना क्षेत्र के मतइयापुरवा निवासी 24 वर्षीय राहुल गौतम अपने दोस्त अनूप पांडेय (निवासी केडीएम थाना क्षेत्र, कानपुर) के साथ जिला अस्पताल पहुंचा। बाएं कंधे के पास उसको गोली लगी थी।
डाक्टरों के पूछने पर बताया कि दोस्त के साथ नौकायन पर घूमने आया था रात करीब एक बजे कार सवार दो युवकों ने गोली मार दी। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो नौकायन के पास कोई घटना होने की जानकारी नहीं मिली।
इसके बाद राहुल ने गीडा के कालेसर में गोली लगने की जानकारी दी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई इसके बाद पता चला कि बेलीपार क्षेत्र में घटना हुई। राहुल ने अपने दोस्त से कंधे पर गोली चलवाई और घायल होकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां से डाक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
भ्रामक जानकारी देने पर पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने सच्चाई बता दी। राहुल ने बताया कि वह एसी मैकेनिक है, लाखों रुपये का कर्ज है। रुपये देने वाले लोग वापस करने का दबाव बना रहे थे। बचने के लिए तीन दिन पहले अपने दोस्त अनूप पांडेय के साथ गोरखपुर में रहने वाली प्रेमिका से मिलने चला आया।
स्टेशन रोड के होटल में दोनों रुके थे। उसे लगा कि गोली लगने की घटना के बाद कर्जदार कुछ समय तक पैसा मांगना बंद कर देंगे। घटना के बाद उसका अनूप पांडेय बस्ती भाग गया था, जहां उसके ननिहाल है।
बीआरडी मेडिकल कालेज से राहुल को छुट्टी मिलते ही देर शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।बस्ती में पुलिस की मदद से उसके साथी अनूप को गिरफ्तार कर स्टेशन रोड स्थित होटल लाया गया जहां कमरे की तलाशी लेने पर घटना में इस्तेमाल पिस्टल बरामद हुई। एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में सपा नेता के भतीजे ने व्यापारी के घर की चोरी, पुलिस ने पकड़ा
राहुल पर दर्ज हैं कई मुकदमे :
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि कानपुर में राहुल गौतम पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।वहां अगर इस तरह की वारदात करता तो भेद खुल जाता इसलिए गोरखपुर में अपने ऊपर गोली चलवाने की योजना बनाई।पुलिस को पहले प्रेमिका के स्वजन पर संदेह कर रही थी लेकिन छानबीन में उनकी भूमिका नहीं मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।