Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को चेताया, 'अभियंता जिम्मेदारी से करें काम, गड़बड़ी पर होगी कठाेर कार्रवाई'

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:12 AM (IST)

    गोरखपुर के नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने निर्माण कार्यों में मिल रही शिकायतों पर अभियंताओं को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने गुणवत्ता में कमी और देरी पर सख्त कार्रवाई की बात कही। खराब गलियों को तुरंत ठीक करने और लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही जलभराव रोकने और पौधरोपण पर भी जोर दिया।

    Hero Image
    नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग की बैठक के दौरान अभियंताओं को दी चेतावनी

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल निर्माण कार्य में मिल रही शिकायतों पर काफी गंभीर दिखे। बुधवार को निर्माण विभाग की बैठक में उन्होंने सभी अभियंता अपने कार्यों को गंभीरता और जिम्मेदारी से करें। वित्तीय गड़बड़ी, गुणवत्ता में कमी या समय सीमा से अधिक देरी की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अवर अभियंताओं की लगातार मिल रही शिकायतों पर कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि आम लोगों से संबंधित कोई भी शिकायत कार्यालय तक नहीं आनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि जिन गलियों की स्थिति खराब है, उनके एस्टीमेट बनाकर जल्द से जल्द कार्य कराए जाएं। जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य में लापरवाही या गुणवत्ता में कमी पाई जाती है, उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए। नालों के एस्टीमेट में स्लैब को शामिल करने, नालों की लेवलिंग और क्रॉसिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए ताकि शहर में जलभराव की समस्या न हो। राप्तीनगर नाले को चिलुआताल से जोड़ने की कार्ययोजना भी प्रस्तुत की गई।

    इसके साथ ही सभी अवर अभियंताओं को 10,000 पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें से अब तक 2,500 पौधे लगाए जा चुके हैं। नगर आयुक्त ने पौधों की सुरक्षा और ट्रीगार्ड की मजबूती पर विशेष बल दिया। डिवाइडरों और मियावाकी पद्धति से भी पौधरोपण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य अभियंता अमित शर्मा, अधिशासी अभियंता अशोक भाटी, अमरनाथ और सभी अवर अभियंता मौजूद रहे।