Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर में पूर्व विधायक की प्रतिमा को लेकर तनाव बरकरार, सैंथवार समाज का प्रदर्शन जारी

    गोरखपुर में पूर्व विधायक केदार सिंह की प्रतिमा को लेकर तनाव बरकरार है। सैंथवार समाज के प्रदर्शन के बाद सपा और कांग्रेस नेताओं ने भी समर्थन दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बंगला खाली कराने और प्रतिमा हटाने की आशंका के बीच परिजनों ने विरोध जताया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर स्थिति को नियंत्रित किया लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है।

    By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:47 AM (IST)
    Hero Image
    पूर्व विधायक स्व.केदार नाथ सिंह के बंगले पर सैंथवार समाज के लोगों को रोकने के लिए लगी पुलिस फोर्स।जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्व विधायक स्व. केदार सिंह की प्रतिमा को लेकर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। सोमवार को गोलघर के पार्क रोड स्थित बंगले पर भीड़ जुटने के बाद जमकर हंगामा और धक्का-मुक्की हुई थी।इसको देखते हुए मंगलवार को भी एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदार सिंह का बंगला पहले पट्टे पर दिया गया था।फ्री होल्ड होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन को बंगला खाली कराने का निर्देश दिया है और साथ ही प्रतिमा को उसी जमीन पर एक किनारे शिफ्ट करने की अनुमति दी है। हालांकि, केदार सिंह के परिजन इसे अस्वीकार कर चुके हैं।

    उन्होंने अदालत में शपथपत्र देकर कहा है कि वह मकान खाली करने को तैयार हैं, लेकिन प्रतिमा को किसी भी हालत में हटाया न जाए।प्रतिमा हटाने की आशंका को लेकर सैंथवार समाज के लोग सोमवार को बड़ी संख्या में लोग पूर्व विधायक के बंगले पर पहुंच गए।

    पूर्व विधायक स्व.केदार नाथ सिंह बंगले में स्थित स्मारक। जागरण


    प्रदर्शन के बीच सपा और कांग्रेस नेताओं ने भी समर्थन जताया। भीड़ और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।

    यह भी पढ़ें- Gorakhpur News: मारपीट में घायल आप नेता की मौत के बाद बवाल, थानेदार का सिर फटा

    हालात बिगड़ते देख एसपी सिटी अभिनव त्यागी खुद भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 40 लोगों को हिरासत में लेकर स्थिति को शांत किया। देर रात सभी को छोड़ दिया गया, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना रहा।