Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: ननिहाल आए युवक का रेल लाइन के किनारे मिला शव, हत्या की आशंका

    Updated: Wed, 29 Oct 2025 01:22 PM (IST)

    गोरखपुर में एक युवक का शव रेल लाइन के किनारे मिला, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवक अपने ननिहाल आया हुआ था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

    Hero Image

    शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ चौरीचौरा और थानेदार। जागरण

    जागरण सवाददाता, गोरखपुर। चौरीचौरा थाना के डुमरी खुर्द गांव से उत्तर रेलवे लाइन के किनारे एक 22 वर्षीय युवक का शव मिला। स्थानीय स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ अनुराग सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शरीर पर चोट के निशान को देख स्वजन ने हत्या की अशंका जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव की पहचान झंगहा थाना के अमहिया आबादी टोला निवासी रामबाबू के रूप में हुई। स्वजन के अनुसार, रामबाबू बेंगलुरु में पेंट पालिश का काम करता था और दीपावली पर अपने ननिहाल डुमरी खुर्द आया था। वह जब भी गांव आता मामा के घर आता-जाता रहता था।

    बुधवार को उसके मामा के घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर उसका शव रेल लाइन के किनारे पड़ा हुआ मिला। शरीर पर बाएं ललाट और आंख के पास गंभीर चोटों के निशान थे, और नाक व कान से खून बह रहा था, जिससे हत्या की संभावना जताई जा रही है।

    पुलिस घटना स्थल के आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसी कैमरे का फुटेज और मृतक के मोबाइल का काल डिटेल्स की जांच कर रही है। स्वजन ने पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है।