गोरखपुर में PET-2025 परीक्षा के लिए यातायात बदला, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
गोरखपुर में पीईटी-2025 परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। छह और सात सितंबर को होने वाली परीक्षा के लिए बस ऑटो और लोडर के रास्तों में बदलाव किया गया है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है साथ ही परीक्षा केंद्रों और चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता,गोरखपुर। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीइटी)-2025 को शांतिपूर्ण और सुचारु ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं।छह व सात सितंबर को परीक्षा दो पालियों में होगी।अभ्यर्थियों की सुविधा और शहर में सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए शनिवार सुबह सात बजे से डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी जो रविवार आधी रात तक प्रभावी होगी।
एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि रोडवेज तिराहा से पुलिस लाइन तिराहा की ओर जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। इन बसों को रोडवेज तिराहा से महाराणा प्रताप की मूर्ति की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वाराणसी और लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज और टीपी नगर चौराहा होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी।
इसी तरह अग्रसेन तिराहे से जुबली तिराहा और बक्शीपुर चौराहा की ओर ई-रिक्शा और आटो का संचालन नहीं होगा। इन्हें अग्रसेन तिराहे से टाउनहाल और कचहरी चौराहा की ओर भेजा जाएगा। वहीं, आंबेडकर चौराहा से तमकुही तिराहा जाने वाले ई-रिक्शा और ऑटो को छात्रसंघ भवन की ओर मोड़ दिया जाएगा।
परीक्षा समाप्त होने के समय भारी वाहनों पर भी रोक रहेगी।टीपीनगर चौराहा से टीडीएम तिराहा, अलहदादापुर और बेतियाहाता चौराहा की ओर लोडर वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। इन्हें फलमंडी, रुस्तमपुर और अमर उजाला तिराहा होते हुए पैडलेगंज चौराहा की ओर भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- UP PET 2025: आज से दो दिन तक 49 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 93 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल
यातायात व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है। बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। परीक्षा केंद्रों और उनसे जुड़े प्रमुख चौराहों पर भी सुबह से पुलिस तैनात रहेगी।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि परीक्षा के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर चौराहे और केंद्र पर अतिरिक्त बल की तैनाती रहेगी और डायवर्जन का पालन सख्ती से कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।