Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET Exam 2025: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा सकुशल संपन्न कराने को GRP ने कसी कमर, दो दिनों में आएंगे 93 हजार अभ्यर्थी

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:50 AM (IST)

    गोरखपुर में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को सुरक्षित रूप से आयोजित कराने के लिए जीआरपी ने तैयारी कर ली है। रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों के लिए होल्डिंग एरिया और हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

    Hero Image
    पेट को सकुशल संपन्न कराने के लिए जीआरपी थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते एसपी रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र- गोरखपुर।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीइटी) को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जीआरपी ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। छह और सात सितंबर को होने वाली इस परीक्षा में जिले के 93,024 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान स्टेशनों और ट्रेनों पर भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह और सात सितंबर को 49 केंद्रों पर दो पाली में पीइटी आयोजित की जाएगी। एसपी रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र ने शुक्रवार को अनुभाग के सभी थाना और चौकी प्रभारियों के साथ आनलाइन बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए।

    उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के ट्रेनों से गोरखपुर आने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग होल्डिंग एरिया बना लें जिसमें उन्हें अलग-अलग रखा जाए। महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती पर्याप्त रहे।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC PET Exam 2025: दो दिन में 93024 अभ्यर्थी देंगे PET, गोरखपुर में बनाए गए 49 केंद्र

    अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनावा लें जहां ट्रेन के समय, स्पेशल ट्रेनों की जानकारी के साथ ही जरूरी सहयोग उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा प्रत्येक थाना प्रभारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके क्षेत्र से गुजरने वाली हर ट्रेन की नियमित चेकिंग हो और उसकी गूगल फोटो ग्रुप में शेयर की जाए।