Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गोरखपुर में प्रदूषण का कहर: दिवाली के बाद तापमान में उछाल, उमस से लोग परेशान

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 02:26 PM (IST)

    गोरखपुर में दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ने से तापमान में वृद्धि हुई है, जिससे गर्मी का अहसास हो रहा है। मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय ने बताया कि ऊपरी वायुमंडल में एयरोसोल के कारण सूर्य की किरणें जमीन तक कम पहुंच रही हैं, जिससे उमस बढ़ रही है। आर्द्रता का स्तर भी बढ़ा हुआ है, लेकिन हवा की गति बढ़ने पर तापमान में गिरावट की संभावना है।

    Hero Image

    एक बार फिर 35 डिग्री सेल्सियस को छूने लगा अधिकतम तापमान

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दीवाली की आतिशबाजी के बाद शहर में प्रदूषण अनियंत्रित हो गया है। अचानक बढ़े प्रदूषण ने शहर के पारे के चढ़ा दिया है। अधिकतम से लेकर न्यूनतम तापमान का बढ़ा आंकड़ा गर्मी की वापसी का अहसास कराने लगा है। अधिकतम तापमान एक बार फिर 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस को छूने लगा है। इससे दिन से लेकर रात तक उमस बढ़ गई है। प्रदूषण के चलते बढ़ी गर्मी लोगों को तकलीफ देने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय दीवाली के बाद मौसम के इस बदलाव का कारण ऊपरी वायुमंडल में आठ से 10 किलोमीटर के बीच एयरोसोल का लंबित होना बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि एयरोसोल के लंबित होने से सूर्य की किरणों जमीन तक मुश्किल से पहुंच रही हैं और जो पहुंच जा रही हैं वह उच्च वायुदाब के चलते वहीं ठहर जा रही हैं और नमी का साथ पाकर उमस बढ़ा दे रही है। आर्द्रता का प्रतिशत 74 से 84 के बीच रिकार्ड होने से यह समस्या और बढ़ जा रही है।

    मौसम विज्ञानी के अनुसार जैसे-जैसे हवा की रफ्तार बढ़ेगी, एयरोसोल छंटेगा और तापमान में फिर से गिरावट शुरू होगी। फिलहाल अगले दो से तीन तक अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकार्ड होगा।