PET Exam 2025: गोरखपुर से बनारस और आजमगढ़ के लिए भी चलेंगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइमटेबल
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की पीईटी परीक्षा के लिए गोरखपुर से बनारस और आजमगढ़ के लिए विशेष ट्रेनें चलेंगी। गोरखपुर-गोमतीनगर स्पेशल ट्रेन पहले से ही घोषित है। रेलवे जंक्शन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिसमें हेल्प डेस्क और ड्रोन से निगरानी शामिल है। पूर्वोत्तर रेलवे ने कई मार्गों पर परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है जिससे परीक्षार्थियों को सुविधा होगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधीन प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए गोरखपुर से बनारस और आजमगढ़ के लिए भी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।
गोरखपुर से गोमतीनगर के लिए पहले ही एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा हो चुकी है। 05028/05027 नंबर की गोमतीनगर-गोरखपुर-गोमतीनगर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल छह व सात सितंबर को तथा गोरखपुर से छह, सात और आठ सितंबर को तीन फेरा में चलेगी।
परीक्षार्थियों की भीड़ को सहेजने के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर जंक्शन पर अपनी तैयारी सुनिश्चित कर ली है। जंक्शन परिसर में तीन होल्डिंग एरिया, हेल्प डेस्क और पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। यात्रियों की भीड़ की निगरानी ड्रोन कैमरे से भी की जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर एक दर्जन परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
05338 गोरखपुर-आजमगढ़ अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 06 एवं 07 सितंबर को गोरखपुर से रात 08.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गोरखपुर कैंट, चौरी चौरा, देवरिया, भटनी, सलेमपुर, लाररोड, मऊ होते हुए रात 12:30 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।
05337 आजमगढ़-गोरखपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 06 एवं 07 सितंबर को आजमगढ़ से दोपहर बाद 02.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मुहम्मदाबाद, मऊ, बेलथरा रोड, लार रोड, सलेमपुर, भटनी और देवरिया होते हुए शाम 06:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
05342 वाराणसी सिटी-गोरखपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 06 एवं 07 सितंबर को वाराणसी सिटी से सुबह 07.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सारनाथ, औंड़िहार, जखनियां, मऊ, बेलथरा, लार रोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया होते हुए दोपहर बाद 01:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
05341 गोरखपुर-वाराणसी सिटी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल 06 एवं 07 सितंबर को गोरखपुर से शाम 05.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गोरखपुर कैंट, चौरी चौरा, देवरिया सदर, भटनी, सलेमपुर, लाररोड, बेलथरा, मऊ होते हुए रात 10:00 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।