Gorakhpur University News: छात्रसंघ बहाली के छात्रनेता ने ली भूमि समाधि, मचा हंगामा; मांग को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन
गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर छात्र नेता दिव्यांशु पांडेय ने अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासनिक भवन में भूमि समाधि लेन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का आंदोलन शनिवार को अलग रूप में देखने को मिला। छात्रनेता दिव्यांशु पांडेय दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में भूमि समाधि लेकर छात्रसंघ को जल्द बहाल करने की मांग करने लगे।
समर्थकों की मौजूदगी में भूमि में जमे रहने की घोषणा करने लगे। सूचना मिलने के बाद पहुंचे पुलिस ने उन्हें जबरन भूमि समाधि से बाहर निकाला। इस प्रक्रिया में तबीयत बिगड़ती देख जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से दिन भर के इलाज के बाद देर शाम दिव्यांशु को छुट्टी दे दी गई।
देर शाम जब यह खबर छात्रनेताओं के बीच फैली तो पूर्व छात्रनेता अनिल दुबे ने अस्पताल जाकर दिव्यांशु से मुलाकात की और संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दिव्यांशु का आंदोलन नहीं, बल्कि समस्त छात्रनेताओंं का आंदोलन है। सभी छात्रनेता दिव्यांशु के आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे।
छात्रसंघ बहाली के लिए कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलते ही दिव्यांशु अपने साथियों के साथ छात्रसंघ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने घोषणा की कि छात्रसंघ बहाल होने तक उनका आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। अब इसे लेकर रुकने वाले नहीं। उन्हें छात्रों का समर्थन प्राप्त है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।