शमशाद ने राकेश बनकर की शादी, गर्भवती होने पर तोड़ा रिश्ता
गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में एक महिला ने शमशाद आलम नाम के एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है जिसने राकेश निषाद बनकर उससे इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। महिला का कहना है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में अपनी असली पहचान उजागर की। पुलिस ने आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती ने रामगढ़ताल क्षेत्र में रहने वाली 26 वर्षीय महिला की जिंदगी को तहस-नहस कर दिया।बेतिया (बिहार) के रहने वाले शमशाद आलम ने राकेश निषाद बनकर न सिर्फ उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया बल्कि मंदिर में शादी का नाटक भी किया।
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और जब वह गर्भवती हुई तो सारा रिश्ता तोड़ दिया।आरोपित व उसके स्वजन के विरुद्ध दुष्कर्म,मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर रामगढ़ताल थाना पुलिस तलाश कर रही है।
महिला ने तहरीर में कहा है कि इंस्टाग्राम पर राकेश निषाद नाम से पहचान बनाने वाले युवक से उसकी बातचीत शुरू हुई। शुरू में उसने ब्लाक कर दिया था, लेकिन युवक फेसबुक मैसेंजर से काल करता रहा। लंबे समय तक बातों में उलझाने के बाद उसने शादी का वादा किया और महिला व उसके दो बच्चों को सहारा देने का भरोसा दिलाया।
धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं।शादी का दबाव डालने पर युवक ने शहर के एक मंदिर में जाकर शादी की। उसने शादी के नाम पर पहले 50 हजार रुपये लिए थे। कुछ दिनों तक साथ रहने के बाद वह सऊदी चला गया और लौटकर गोरखपुर के अलग-अलग होटलों में बुलाने लगा। इसी बीच महिला गर्भवती हो गई। दबाव बनाने पर युवक ने अपना असली नाम और पहचान उजागर की।
उसने कहा कि उसका नाम शमशाद आलम है, वह शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं।महिला ने बताया कि धमकी और टालमटोल के बीच आरोपी उसे 13 अगस्त 2025 को अपने साथ बिहार के बेतिया,लौरिया तेलपुर स्थित गांव ले गया।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में बनेगा आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, उद्यम को मिलेगा बढ़ावा
वहां उसकी पत्नी, बच्चे और माता-पिता ने विरोध किया और जाति-धर्म का हवाला देते हुए पीटकर बाहर निकाल दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि उस समय वह तीन माह की गर्भवती थी, लेकिन इसके बावजूद किसी ने दया नहीं दिखाई।
एसपी सिटी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपित शमशाद आलम उर्फ राकेश, उसके पिता सुल्तान मियां, मां और पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।