Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bird Flu से हुई थी बाघिन शक्ति की मौत, सात दिन के लिए बंद किया गोरखपुर चिड़ियाघर

    Updated: Tue, 13 May 2025 05:13 PM (IST)

    गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन शक्ति की बर्ड फ्लू से मौत के बाद चिड़ियाघर को सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। मुख्य वन संरक्षक के निर्देशानुसार 21 मई को इसे फिर से खोला जाएगा। बाघिन की बिसरा रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है जिसके बाद प्रशासन सतर्क है। बीमार पटौदी को कानपुर चिड़ियाघर भेजा गया है जिससे अन्य वन्यजीवों में संक्रमण का खतरा है।

    Hero Image
    Bird Flu: पूरे प्रदेश के चिड़ियाघरों और सफारी पार्कों को भी बंद कर दिया गया है। File Photo

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Bird Flu: बर्ड फ्लू मिलने के बाद सात दिन के लिए चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है। मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर निदेशक विकास यादव ने जारी किया पत्र। अब 21 मई को आमजन के लिए खोला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात मई को बाघिन शक्ति की मौत हुई थी। चिड़ियाघर प्रशासन ने बिसरा जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भोपाल भेजा था। संस्थान से भेजी गयी रिपोर्ट में बताया गया कि बाघिन की मौत बर्ड फ़्लू से हुई है। इसके बाद से ही चिड़ियाघर प्रशासन अलर्ट है। आशंका है कि अन्य वन्यजीव भी इसकी चपेट में आए होंगे। हालांकि यहां से बीमार पटौदी को दो दिन पहले कानपुर चिड़िया घर भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें - चौथी शादी को तैयार Uttarakhand Police के इंस्पेक्टर साहब! पत्‍नी ने लगाए संगीन आरोप; सीएम से की शिकायत

    चिड़ियाघर प्रशासन अलर्ट

    चिड़ियाघर में भेड़िया भैरवी और बाघिन शक्ति की मौत एक ही जैसे हुई थी। दोनों ने 24 घंटे पानी कम पिया और अंत में उनका शरीर काम करना बंद कर दिया। चिड़ियाघर प्रशासन को आशंका थी कि कहीं दोनों में एक जैसा संक्रमण तो नहीं था।

    इसके लिए इनका बिसरा आइवीआरआइ बरेली और राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल भेजा गया था। सोमवार को वहां से बाघिन शक्ति की रिपोर्ट चिड़ियाघर पहुंची तो उसमें बर्ड फ्लू निकला। अब भेड़िया के रिपोर्ट का इंतजार है।

    यह भी पढ़ें - Fact Check: कैंची धाम में सुरक्षाबलों ने की थी मॉक ड्रिल, आतंकियों के पकड़े जाने का दावा गलत

    वहीं दो दिन पहले गोरखपुर चिड़ियाघर से बीमार पटौदी को कानपुर भेजा गया है। वह भी बीमार था, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अगर उसे भी बर्ड फ्लू हुआ होगा तो कानपुर चिड़ियाघर के अन्य वन्यजीव भी इस बीमारी की चपेट में आ सकते है।

    इसे देखते हुए मुख्य वन संरक्षक और वन्यजीव ने प्रदेश भर के चिड़ियाघर और सफारी पार्क को 14 मई से 20 मई तक के लिए बंद कर दिया है। इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा। चिड़ियाघर के निदेशक विकास यादव ने बताया कि निर्देश के क्रम में गोरखपुर चिड़ियाघर को भी सात दिन के लिए बंद किया गया है। पुनः 21 मई को खुलेगा।