UP News: गुजरात से मंगाते थे बोतल और क्यूआर कोड, चार जिलों करते थे नकली शराब की सप्लाई; भंडाफोड़
गोरखपुर के बेतियाहाता में आबकारी विभाग ने छापा मारकर नकली शराब बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया। मौके से भारी मात्रा में नकली शराब क्यूआर कोड और अन्य सा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बेतियाहाता में कई महीने से महराजगंज के घुघली कस्बे का शैलेश उर्फ पिंटू अवैध शराब बनाने का धंधा चला रहा था। कैंट पुलिस और आबकारी विभाग को इसकी भनक तब लगी जब गुरुवार की देर रात आबकारी की स्पेशल टीम छापेमारी करने पहुंची।
शैलेश गुजरात से बोतल, क्यूआर कोड, ढक्कन आदि मंगवाता था। इसके बाद नकली शराब तैयार कर वाराणसी, भदोही, बलिया और देवरिया के सलेमपुर में सप्लाई करता था। आरोपित चिन्हित लोगों को ही नकली शराब की बोतलों को देता था। आबकारी विभाग इंस्पेक्टर मनीष त्यागी ने कैंट थाने में तहरीर देकर शैलेश के विरुद्ध केस दर्ज कराया।
आबकारी विभाग की विशेष टीम बेतीयाहाता पहुंचने के बाद जिला आबकारी अधिकारी समेत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद संयुक्त रूप से बेतियाहाता स्थित मुरारी खेतान के मकान में छापेमारी की। ढाई घंटे तक चली छापेमारी में जल मिश्रित इम्पीरियल ब्लू की 20 हाफ बोतल, रायल स्टैग की 42 क्वाटर बोतल, 31 हजार 710 नकली क्यू आर कोड, 30 हजार 136 नकली कैप्स, 14 हजार 602 नकली ढक्कन और 10 हजार क्यूआकोड का रोल बरामद किया।
मौके पर ही टीम ने शराब की बोतलों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन किया तो वह फर्जी निकला। कागजात मांगने पर आरोपित शैलेश टीम को नहीं दिखा सका। इसके बाद टीम ने बरामद सामान को जब्त कर पुलिस को सिपुर्द कर दिया।
इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि छापेमारी में अवैध शराब बनाने का धंधा और आरोपत को पकड़ा गया है। वहीं कैंट इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि आबकारी इंस्पेक्टर की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपित शैलेश को गिरफ्तार किया गया है।
पानी मिलकार एक बोतल को बनाता था दो
आबकारी की स्पेशल टीम द्वारा की गई छापेमारी के बाद गिरफ्तार शैलेश ने पुलिस को बताया कि उसे रोजगार नहीं मिल रहा था। इसके बाद उसने इस धंधे को शुरू किया। इसके लिए गुजरात में संपर्क कर असली की तरह दिखने वाली बोतल और क्यूआर कोड समेत अन्य सामान मंगवाने लगा।
यहां पर लाने के बाद शराब की असली बोतल खरीदकर वह लाता था। इसके बाद उसे आधा-आधा करके शेष बोतल में पानी मिलाकर वह पैक कर देता था। दिखने में वह भी असली शराब की बोतल की तरह लगता था। इसके बाद उसकी सप्लाई के लिए लोगों से संपर्क किया और चिन्हित लोगाें को भेजने लगा।
पूछताछ के बाद टीम उन लोगों की तलाश में जुटी है, जिसे वह नकली शराब बेचता था। हालांकि कब्जे में लिया गया सीसी फुटेज और डीवीआर में टीम को कुछ खास नहीं मिला है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।