महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का चौथा स्थापना दिवस आज, विशेष कार्यक्रम का होगा आयोजन
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के सलाहकार डॉ. जीएन सिंह शामिल होंगे। विश्वविद्यालय गोरखपुर को सिटी ऑफ नॉलेज बनाने की दिशा में अग्रसर है जहाँ कई रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कैंसर रोगियों के लिए एक विशेष सर्जरी कैंप का भी आयोजन किया गया

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का चौथा स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया जाएगा। बुधवार को पूरे दिन भव्य समारोह की तैयारी चलती रही। गुरुवार सुबह 11 बजे समारोह शुरू होगा, जिसमें प्रदेश सरकार के सलाहकार डा. जीएन सिंह मुख्य अतिथि होंगे।
विश्वविद्यालय का लोकार्पण पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने किया था। तब उन्होंने गोरखपुर को सिटी आफ नालेज बनाने की इच्छा व्यक्त की थी, उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति (गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री) योगी आदित्यनाथ की मंशा 2032 तक गोरखपुर को ''''सिटी आफ नालेज'''' के रूप में विकसित कराने की है।
इस दिशा में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने कदम बढ़ा दिया है। एमबीबीएस व बीएएमएस समेत दो दर्जन से अधिक रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। इस साल जुलाई में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने यहां पंचकर्म, आडिटोरियम व अकादमिक भवन का लाेकार्पण किया था।
कुलसचिव डा. प्रदीप कुमार राव ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे से चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के सलाहकार डा. जीएन सिंह और मुख्य वक्ता एमपी बिरला ग्रुप आफ हास्पिटल के निदेशक डा. संजय माहेश्वरी होंगे। विशिष्ट अतिथि डा. रेखा माहेश्वरी होंगी। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मेजर जनरल डा. अतुल वाजपेयी करेंगे।
कैंप लगाकर की गई कैंसर की सर्जरी
गोरखपुर : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के चतुर्थ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को कैंप लगाकर जटिल कैंसर के रोगियों की सर्जरी कर उन्हें आरोग्यता प्रदान की गई। कैंसर सर्जन डा. संजय माहेश्वरी ने बताया कि कैंसर जैसे असाध्य रोगों का उपचार और आपरेशन महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के हास्पिटल में सफलतापूर्वक हो रहा है। रोगियों को बड़े पैमाने पर सुविधा देने के लिए विशेष कैंप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर को City Of Knowledge बना रहा महायोगी गोरखनाथ विवि, शिक्षा और चिकित्सा में अमिट योगदान
सर्जरी में दीपक पाठक, शुभ पांडेय, माधुरी साहनी, अर्चिता पटेल, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डा. अवध बिहारी तिवारी का सहयोग रहा। इस कैंप में एड़ी की हड्डी का आपरेशन हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मोहित अस्थाना ने किया। इसके अलावा डा. संजय माहेश्वरी, जनरल सर्जन डा. रेखा माहेश्वरी ने बड़ी संख्या में रोगियों को परामर्श दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।