MLC चुनाव के लिए आज से तैयार होगी वोटर लिस्ट, मतदाता बनने को सात नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
MLC Election गोरखपुर- फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता बनने को सात नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। 30 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। तीन साल पहले स्नातक करने वाले युवा मतदाता बन सकेंगे।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पद के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक अक्टूबर से इसके लिए मतदाता सूची बनाने का काम शुरू हो जाएगा। एक नवंबर 2022 से तीन साल पहले तक (दो नवंबर 2019) स्नातक की डिग्री हासिल कर ली हो, वे मतदाता बनकर इस चुनाव में अपना प्रतिनिधि चुन सकेंगे। पिछले चुनाव में करीब दो लाख मतदाता थे, इस बार संख्या बढ़ने का अनुमान है।
इस चुनाव के लिए हर बार नए सिरे से तैयार होती है वोटर लिस्ट
स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए हर बार नए सिरे से मतदाता सूची तैयार की जाती है। आमतौर पर संभावित प्रत्याशी अपने समर्थकों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बनाने के प्रयास में जुटे रहते हैं। यह चुनाव वरीयता मतों के आधार पर होता है। प्रत्याशियों की संख्या के आधार पर कोई मतदाता प्रथम से लेकर अंतिम वरीयता तक के वोट दे सकता है। 50 प्रतिशत से अधिक वोट पाने वाले प्रत्याशी को विजयी घोषित किया जाता है। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, देवीपाटन व अयोध्या मंडलों के 17 जिले शामिल हैं।
यहां से मिलेगा फार्म
मतदाता बनने के लिए फार्म जिला निर्वाचन कार्यालय, 17 जिलों की सभी तहसील से प्राप्त किया जा सकता है। एक फार्म की छायाप्रति कराकर भी उसका उपयोग नए फार्म के रूप में किया जा सकता है। जिले की वेबसाइट एवं निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से भी इस फार्म को डाउनलोड किया जा सकता है।
मतदाता बनने की यह होगी प्रक्रिया
सहायक निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्य ने बताया कि इस चुनाव में मतदाता बनने की पूरी प्रक्रिया आफलाइन होगी। फार्म भरकर तहसील या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करना होगा। उसके साथ स्नातक की मार्कशीट, आधार कार्ड की छाया प्रति व फोटो लगानी होगी। सात नवंबर तक जमा किए गए आवेदन पत्रों के आधार पर आनलाइन फीडिंग की जाएगी। 23 नवंबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित होगा। इसपर लोग दावा व आपत्ति कर सकते हैं। 30 नवंबर को अंतिम सूची का प्रकाशन हो जाएगा और इसी सूची के आधार पर चुनाव कराया जाएगा।
दावे-आपत्तियों के निस्तारण के लिए अधिकारी नामित
गोरखपुर : जिलाधिकारी व गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कृष्णा करुणेश ने निर्वाचक नामावली पर आने वाले दावों एवं आपत्तियों के निस्तारण के लिए जिले के हर केंद्र पर पदनामित अधिकारी, सहायक एवं अतिरिक्त पद नामित अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। सभी नामित अधिकारी कार्य दिवस पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।