Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MMMUT Placement: गोरखपुर एमएमयूटी छात्रों का रिकॉर्ड प्लेसमेंट, सबसे ऊंचा वेतन पैकेज जानकर हो जाएंगे हैरान

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:09 PM (IST)

    गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में इस साल रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुए हैं। बीटेक आईटी के छात्र आर्यदीप को 59 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला जो अब तक का सबसे अधिक है। 2023-24 सत्र में 1149 छात्रों को नौकरी मिली। कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने एनआईआरएफ रैंकिंग में सुधार को और बेहतर प्लेसमेंट का कारण बताया। कंपनियों का मालवीयंस की प्रतिभा पर भरोसा बढ़ा है।

    Hero Image
    बीते सत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों मिली 1149 को नौकरी

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। उद्योग जगत पर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियोंं का सिक्का जम गया है। इस बार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रिकार्ड कैंपस प्लेसमेंंट मिला है। बीते सत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियो मेंं 1149 विद्यार्थियों को नौकरी मिली है। अधिकतम सैलरी पैकेज का भी नया रिकार्ड बना है। बीटेक आइटी के छात्र आर्यदीप को 59 लाख रुपये सालाना का सैलरी पैकेज मिला है। यह विश्वविद्यालय के किसी भी विद्यार्थी का सर्वाधिक सैलरी पैकेज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय के हर उस विद्यार्थी को कैंपस सेलेक्शन में सफलता मिली है, जो उसका इच्छुक था और उद्योग जगत के मानक पर खरा उतरने की जिसने हरसंभव तैयारी की थी। सत्र 2023-24 में कैंपस सेलेक्शन के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो 952 विद्यार्थी कैंपस सेलेक्शन के पात्र थे, उनमें से 859 को अध्ययन के दौरान हीं रोजगार हासिल करने में सफलता मिली है।

    इस बार कैंपस सेलेक्शन पाने वालों की संख्या 1149 पहुंंच गई है। कई मेधावी विद्यार्थी ऐसे भी है, जिन्हेंं एक-दो नहीं, बल्कि आधा दर्जन से अधिक कंपनियों ने अच्छी सैलरी पैकेज पर चयन का आफर दिया है। बीते पांच वर्ष से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को 40 लाख रुपये से ज्यादा का सैलरी पैकेज भी मिलने लगा है।

    कैंपस सेलेक्शन के इन आंकड़ों और इसके लिए आने वाली बड़ी व नामी कंपनियों के नाम से साफ है कि उद्योग जगत में विश्वविद्यालय की साख जम गई है। यहां के विद्यार्थियों की प्रतिभा पर कंपनियों का भरोसा बढ़ गया है। सभी प्रतिष्ठित कंपनियों ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अपने यहां नौकरी का आफर दिया है।

    कंपनियों को भा रही मालवीयंस की मेधा

    विश्वविद्यालय के कैंपस और प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि साल दर साल प्रतिष्ठित कंपनियों के कैंपस सेलेक्शन के लिए आने का सिलसिला बढ़ा रहा है। दरअसल कंपनियों को विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की मेधा भाने लगी है। कुछ विद्यार्थियाें को तो कई कंपनियों ने नौकरी आफर दिया है। उन्हें मनमाफिक सैलरी पैकेज दिया है।

    यह भी पढ़ें- गोरखपुर AIIMS में मेडिसिन की डाक्टर ने ज्वाइन किया, बाकी का इंतजार

    ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की सक्रियता रंग लाने लगी है। विश्वविद्यालय में अध्ययन-अध्यापन की बढ़ी सुविधा से विद्यार्थियों को मेधा निखरने लगी है। यही कारण है कि इस बार रिकार्ड प्लेसमेंट हुआ है। विद्यार्थियों को शानदार सैलरी पैकेज भी मिला है। इस बार एनआइआरएफ में विश्वविद्यालय की रैंकिंग और बेहतर हुई है। इसका परिणाम अगले सत्र में और बेहतर कैंपस सेलेक्शन के रूप में देखने को मिलेगा।

    -प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमयूटी