गोरखपुर के रास्ते एक और अमृत भारत ट्रेन का उपहार, PM मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी
गोरखपुर वासियों के लिए अच्छी खबर है! सहरसा से छेहरटा के बीच एक नई अमृत भारत ट्रेन चलने वाली है जो गोरखपुर से होकर जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। इस ट्रेन से पंजाब उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच कनेक्टिविटी सुधरेगी। गोरखपुर से बिहार के लिए पहले से ही चार अमृत भारत ट्रेनें चल रही हैं।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर के रास्ते एक और नई अमृत भारत ट्रेन का उपहार मिलेगा। गोरखपुर होकर सहरसा से छेहरटा (अमृतसर) के बीच नई अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया में संभावित कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नई ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। रेलवे प्रशासन ने ट्रेन के संचालन को लेकर तैयारी तेज कर दी है। यद्यपि, ट्रेन का नंबर और समय सारिणी आदि की अभी घोषणा नहीं की है।
सहरसा से छेहरटा के बीच अमृत भारत ट्रेन के चलने से पंजाब से उत्तर प्रदेश और बिहार की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। गोरखपुर के रास्ते बिहार के लिए चार अमृत भारत ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं।
14048/14047 नंबर की नई अमृत भारत ट्रेन नौ अगस्त से दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच सप्ताह में एक दिन, 26 जुलाई से 5561/15562 नंबर की गोमतीनगर-दरभंगा साप्ताहिक अमृत भारत, 29 जुलाई से 15567/15568 नंबर की बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 जुलाई से चल रही है। 15557/15558 नंबर की एक जोड़ी अमृत भारत ट्रेन अयोध्या और गोरखपुर के रास्ते आनंदविहार से दरभंगा के बीच चल रही है।
यह भी पढ़ें- Puja Special Trains: गोरखपुर से मुंबई के बीच 66 फेरा में चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, त्योहारों में मिलेगी राहत
रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते छपरा से आनंदविहार के बीच भी नई अमृत भारत ट्रेन के संचालन की योजना तैयार की है। अमृत भारत ट्रेनों के चलने से दशहरा, दीपावली और छठ आदि त्योहारों में पूर्वांचल और बिहार से दिल्ली व पंजाब का आवागमन सुगम हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।