गोरखपुर के इस क्षेत्र में चला 'नो हेलमेट-नो फ्यूल' अभियान, 80 का हुआ चालान
गोरखपुर में नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान जारी है। परिवहन विभाग ने चौरी चौरा इलाके के पेट्रोल पंपों पर जांच की और बिना हेलमेट वाले 80 मोटरसाइकिल चालकों का चालान किया। अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया और पेट्रोल पंप मालिकों को बिना हेलमेट पेट्रोल न देने के लिए प्रेरित किया। यह अभियान 1 सितंबर से गोरखपुर मंडल में चल रहा है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। राज्यव्यापी 'नो हेलमेट-नो फ्यूल' अभियान गुरुवार को भी चला। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संजय कुमार झा के नेतृत्व में यात्री कर अधिकारी विजय किशोर आनंद और रमापति की टीम ने चौरी चौरा क्षेत्र के पेट्रोल पंपों पर सघन अभियान चलाया।
टीम ने चौरी चौरा थाना के सुदूरवर्ती और ग्रामीण अंचलों के विभिन्न दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों के निकट संचालित होने वाले पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर जन जागरूकता अभियान भी चलाया। इस दौरान विभिन्न पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वाले 80 मोटरसाकिल का चालान काटा गया।
संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर मार्ग दुर्घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर संभाग में एक सितंबर से 'नो हेलमेट-नो फ्यूल' अभियान चल रहा है। परिवहन विभाग के अधिकारी पुलिस, खाद्य व अन्य विभाग से समन्वय स्थापित कर पेट्रोल पंपों और दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चला रहे हैं।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में GDA ने फ्लैट आवंटन प्रक्रिया बदली, अब ऑनलाइन होगी लॉटरी
पेट्रोल पंपों पर अभियान का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। कार्रवाई के साथ चालकों को हेलमेट का उपयोग करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। पेट्रोल पंप संचालकों और उनके मैनेजरों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे प्रत्येक मोटरसाइकिल सवार को बिना हेलमेट के आने पर पेट्रोल ना दें। मोटरसाइकिल सवार को बाध्य करें कि वह हेलमेट पहन कर पेट्रोल भराने आएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।