Power Cut in Gorakhpur: कर लें तैयारी, आज इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
Power Cut in Gorakhpur Today गोरखपुर में गुरुवार को कई क्षेत्रों में बिजली कटी रहेगी। निर्माण कार्य के कारण मेडिकल कालेज उपकेंद्र पांच घंटे तक बंद रहेगा। इस कारण करीब आधा दर्जन मोहल्लों में इस अवधि में बिजली नहीं रहेगी।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर में अनुरक्षण कार्य के कारण गुरुवार को मेडिकल कालेज उपकेंद्र दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा। इस कारण सेमरा शहरी, सेमरा ग्रामीण, चरगांवा, मेडिकल कालेज, मेडिकल कालेज, सेठी फ्लोर मिल, मिलेनियम सिटी आदि इलाकों में पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी। यह जानकारी विद्युत नगरीय वितरण खंड चतुर्थ राप्तीनगर के अधिशासी अभियंता अविनाश गौतम ने दी।
पादरी बाजार फीडर बंद, दर्जनों मोहल्लों की बिजली गुल
उधर, देर रात पादरी उपकेंद्र से जुड़ा फीडर बंद हो गया। इस कारण करीब एक दर्जन मोहल्ले रातभर अंधेरे में रहे और दर्जनों मोहल्ले के हजारों उपभोक्ता पानी के लिए परेशान रहे।
2240 का कनेक्शन, ले लिए 11 हजार, लाइनमैन निलंबित
चौरी चौरा खंड के दिलीया गांव के किसान से नलकूप के लिए कनेक्शन के नाम पर वसूली करने वाले टीजी टू लाइनमैन सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है। लाइनमैन ने 2240 रुपये के कनेक्शन के लिए किसान से 11 हजार रुपये लिए थे। लाइनमैन को उपखंड अधिकारी चौरी चौरा के कार्यालय के संबद्ध किया गया है। दो सदस्यीय कमेटी मामले की जांच कर रही है। अवर अभियंता (जेई) की भूमिका भी संदेह के दायरे में है।
यह है मामला
प्रदेश सरकार ने किसानों को निजी नलकूप के लिए कनेक्शन लेने को प्राइवेट ट्यूबवेल पोर्टल (पीटीडब्लू) पोर्टल पर आवेदन की सुविधा दी है। इस पोर्टल पर आवेदन करने के बाद किसान के पास खुद बिजलीकर्मी पहुंचते हैं और कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया पूरी कराते हैं। ब्रह्मपुर क्षेत्र के दिलीया गांव के नंदलाल को निजी नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन की जरूरत थी। किसान ने जेई से मुलाकात की तो उन्होंने लाइनमैन से संपर्क करने को कहा। आरोप है कि लाइनमैन ने किसान से सभी प्रपत्र लिए और 11 हजार रुपये देने को कहा। किसान ने लाइनमैन को 11 हजार रुपये दे दिए।
नियमानुसार 2240 रुपये है शुल्क
नियमानुसार दो किलोवाट के कनेक्शन के लिए 2240 रुपये जमा करने होते हैं। लाइनमैन ने किसान को पीटीडब्लू की जानकारी भी नहीं दी और प्रक्रिया जल्द पूरी कराने का आश्वासन दिया। कनेक्शन मिलने में देर हुई तो किसान ने मुख्य अभियंता से शिकायत की। अधिशासी अभियंता चौरी चौरा ने जांच की तो पता चला कि प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। सात सितंबर को कनेक्शन के लिए रुपये जमा हुए। 13 सितंबर को अधिशासी अभियंता ने जांच की तो कनेक्शन जुड़ा मिला पर मीटर नहीं लगा था। नंदलाल ने बताया कि दो किलोवाट के कनेक्शन के लिए जेई के निर्देश पर लाइनमैन ने 11 हजार रुपये दिए थे। लाइनमैन ने सभी औपचारिकता पूरी करने का आश्वासन दिया था।
अधिशासी अभियंता मनीष कुमार झा ने कहा कि नलकूप श्रेणी के कनेक्शन के लिए तय शुल्क से ज्यादा रुपये लेने पर लाइनमैन को निलंबित किया गया है। जेई को चेतावनी पत्र जारी किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।