Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर एम्स में एक घंटे रहेंगी राष्ट्रपति, सात टॉपरों को देंगी मेडल

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 03:00 PM (IST)

    Hero Image

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 जून को गोरखपुर आएंगी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एम्स गोरखपुर के पहले दीक्षा समारोह में शामिल होने 30 जून को आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक घंटा रहेंगी। वह सात टापरों को मेडल देंगी। इनमें एमबीबीएस के पांच व एमएमसी के दो मेडल शामिल हैं। कुल 61 डॉक्टरों व छात्रों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रमाण पत्रों को छपवाने का काम शुरू करा दिया गया है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से बताया गया कि राष्ट्रपति शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक एम्स गोरखपुर में मौजूद रहेंगी। वर्ष 2019 में एम्स गोरखपुर में एमबीबीएस के पहले बैच की पढ़ाई शुरू हुई है।

    इस बैच के 48 छात्र डॉक्टर बन चुके हैं। बस इन्हें डिग्री मिलनी है। इनके साथ एमएससी नर्सिंग के आठ और एमएससी मेडिकल के पांच छात्रों को भी डिग्री मिलेगी। कार्यक्रम आडिटोरियम में होगा। एम्स प्रशासन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक आदि को भी निमंत्रित करने में जुटा है।

    खासतौर पर आमंत्रण

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी।

    इनको मिलेगा मेडल

    • इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल - डा. कार्तिक आरोड़ा
    • मेडिसिन में उच्च अंक का गोल्ड मेडल - डा. कार्तिक अरोड़ा
    • सर्जरी में उच्च अंक का गोल्ड मेडल - डा. मानस पंत
    • गाइनी में उच्च अंक का गोल्ड मेडल - डा. प्रीति यादव और डा. श्वेता कम्युनिटी
    • मेडिसिन में उच्च अंक का गोल्ड मेडल - डा. आदित्य पांडेय
    • एमएससी मेडिसिन में उच्च अंक का गोल्ड मेडल - सौम्या पांडेय
    • एमएससी नर्सिंग में उच्च अंक का गोल्ड मेडल - वैभव राय

    एम्स गोरखपुर के पहले दीक्षा समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यक्रम एम्स को मिल गया है। वह एक घंटे एम्स में रहेंगी। आडिटोरियम को सजाया जा रहा है। छात्रों के स्वजन भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

    -

    -मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डा. विभा दत्ता, कार्यकारी निदेशक, एम्स गोरखपुर।