जहर खाकर स्कूल पहुंची छात्रा, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम
गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र की एक हाईस्कूल छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मां से कहासुनी के बाद उसने स्कूल में जहर खाया। तबीयत बिगड़ने पर उसने सहेलियों और शिक्षक को बताया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने चुप्पी साध रखी है जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा ने अंतिम समय में पिता को फोन पर घटना की जानकारी दी।

जागरण संवाददाता, भटहट। पिपराइच क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी जहर खाकर स्कूल पहुंची। तबीयत बिगड़ने पर उसने सहेलियों और शिक्षक को जानकारी दी। इसके बाद स्कूल प्रशासन उसे बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर स्वजन ने चुप्पी साध ली है। वहीं गुलरिहा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की छानबीन में जुटी है।
पिपराइच थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी गुलरिहा में स्थित एक स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा थी। मां से कहासुनी के बाद वह मंगलवार जहर खाकर स्कूल पहुंची। प्रार्थना के बाद वह पढ़ने के लिए कक्षा में पहुंची। पहली घंटी में उसे चक्कर आने लगा तो उसने बगल में बैठी सहेलियों को बताते हुए अध्यापक को बताया।
फिर कक्षा अध्यापक ने प्रधानाचार्य के माध्यम से घर वालों को सूचना दी तो पता चला कि उसके पिता प्रदेश के बाहर कमाने गए है। इसी बीच छात्रा को उल्टी होने लगी और उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद स्कूल प्रशासन छात्रा को लेकर बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।
रास्ते में छात्रा ने प्रधानाचार्य के मोबाइल फोन से पिता के पास फोन कराया और कहा कि उसने जहर खाया है। इधर, बीआरडी में उपचार के दौरान शाम को छात्रा की मौत हो गई।
सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि गुलरिहा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सिपुर्द कर दिया। देर शाम घर वालों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। जहर खाने के कारणों की जांच चल रही है।
पापा को फोन पर बोली छात्रा, मम्मी से पूछिएगा, वह कारण बताएंगी
पापा, मैंने जहर खा लिया है, जिंदा नहीं बचूंगी, इस संबंध में मम्मी से पूछिएगा, वह घटना के कारणों को बताएंगी। यह बातें छात्रा की थीं, बीआरडी जाते समय उसने अंतिम बार अपने पापा के पास फोन कराया और उनसे बात की थी।
पापा फोन पर बेटी से कारण के बारे में पूछते रहे, लेकिन वह एक ही बात दोहराती रही कि मम्मी से पूछ लिजिएगा या उन्होंने आपको को बता ही दिया होगा। इतना कहते ही वह बेहोश हो गई और उपचार के दौरान मौत हो गई।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर छात्रा को मेडिकल काॅलेज ले जाया जा रहा था तो उसने अपने पापा से बात कराने को कहा। जब फोन पर बात कराया गया तब उन्हें भी पता चला कि उसने जहर खाया है। इसके पहले वह यही जान रहे थे कि किसी कारण से उसे चक्कर आया है और उल्टी हुई है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में ग्राम प्रधान ने साथियों संग युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
प्रधानाचार्य ने कहा कि अपने कक्षा की सबसे होनहार छात्रा थी और पढ़ने में भी प्रतिभावान थी। इस तरह का कदम उसने कैसे उठा लिया यह काफी दुखद घटना है। उधर, छात्रा की मौत के बाद पूरा परिवार शोकाकुल है। घटना और कारणों के संबंध में कोई किसी से बात नहीं कर रहा।
पुलिस की पूछताछ में भी किसी ने कुछ नहीं बताया। इन सबके बीच पता चला है कि तीन बहनों में सबसे बड़ी छात्रा घर से संपन्न थी, उसके पिता बाहर रहते हुए सटरिंग या अन्य ठेकेदारी का काम करते हैं। वहीं उसके चाचा गांव के प्रधान भी रह चुके है। किसी से बात करते हुए मां ने छात्रा को देख लिया था और उसे फटकार लगाई थी, जिसके बाद से छात्रा नाराज चल रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।