Share Market Scam: शेयर मार्केट के लालच में फंसकर युवकों ने गवाएं 19.52 लाख, दोगुणा रुपये के लालच में लग गया चूना
शेयर बाजार में दोगुना मुनाफा कमाने के लालच में दो युवकों को 19.52 लाख रुपये का चूना लग गया। उन्हें एक ऐप के माध्यम से निवेश करने के लिए कहा गया था। शुरुआत में कुछ लाभ हुआ, लेकिन बाद में वे ठगी का शिकार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लोगों को ऐसे वादों से सावधान रहने की सलाह दी है।

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शेयर मार्केट में फायदा दिलाने के नाम पर ठगी के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। बड़हलगंज कोड़ारी निवासी पिता-पुत्र ने गगहा के राहुल को दोगुणा लाभ देने की बात करते हुए 16.80 लाख रुपये हड़प लिए। वहीं चौमुखा निवासी अभिषक जायसवाल को साइबर ठग ने लालच देकर 2.72 लाख रुपये ठग लिए। दोनों मामलों में तहरीर मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
गजपुर गगहा निवासी राहुल चौबे ने बड़हलगंज थाने में तहरीर दी कि कोड़ारी निवासी हरिशंकर मिश्रा और उनके पुत्र राज मिश्रा ने शेयर मार्केट में मोटा लाभ दिलाने का झांसा देकर उनसे अलग-अलग तारीखों में कुल 16.80 लाख रुपये लिए। राहुल ने बताया कि रुपये देने के संबंध में उनके बीच एक लिखित समझौता भी हुआ था। बाद में जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो पिता-पुत्र ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। राहुल का आरोप है कि आरोपित पिता-पुत्र कई अन्य लोगों से भी इसी तरह धोखाधड़ी कर चुके हैं। बड़हलगंज पुलिस ने पिता-पुत्र पर धोखाधड़ी और धमकी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह नगर पंचायत चौमुखा बीर बहादुर नगर निवासी अभिषेक जायसवाल ने कैंपियरगंज थाना पुलिस को तहरीर में बताया कि एक साइबर ठग ने खुद को रवि बताकर शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर संपर्क किया। ठग ने फर्जी वाट्सएप नंबर और एप के जरिए उससे निवेश कराने के बाद तीस से चालीस प्रतिशत मुनाफे का लालच दिया।
झांसे में आकर अभिषेक ने पांच लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए। ठग ने पहले दो बार में 2.28 लाख रुपये का निकासी कर विश्वास जीत लिया, लेकिन बाद में जब अभिषेक ने शेष 2.72 लाख रुपये निकालने की कोशिश की, तो आरोपित ने न केवल एप और वाट्सएप ब्लाक कर दिया, अभिषेक के एचडीएफसी बैंक खाते को भी होल्ड करा दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के विरुद्ध आईटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।