Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: बीमारी से तंग आकर सिपाही के पिता ने फंदे से लटककर दी जान, मचा कोहराम

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 08:28 AM (IST)

    गोरखपुर के खोराबार में एक पीएसी जवान के पिता ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने अपनी परेशानी का जिक्र किया है। हालांकि मृतक के भाई ने एक व्यक्ति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक राजनाथ यादव के बेटे पीएसी में सिपाही हैं।

    Hero Image
    जेब में मिला तीन पन्ने का सुसाइड नोट,भाई ने अनहोनी की आशंका जताई

    जागरण संवाददाता,गोरखपुर। खोराबार के जंगल सिकरी गांव में गुरुवार सुबह एक पीएसी जवान के पिता राजनाथ यादव (56) ने आम के पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से तीन पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने बीमारी से परेशान होकर जान देने की बात लिखी है। वहीं, छोटे भाई ने एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उस व्यक्ति की प्रताड़ना और पुलिसिया दबाव के कारण उनके भाई ने जान दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ यादव गुरुवार की सुबह सात बजे चाय पीकर घर से निकले थे।कुछ दूरी पर स्थित आम के पेड़ के पास पहुंचे और वहीं प्लास्टिक की रस्सी से फांसी लगा ली। जब घरवालों ने उनका शव लटकता देखा तो खोराबार थाना पुलिस को दी।फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे थानेदार ने छानबीन की तो सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा है “मैं आत्महत्या कर रहा हूं, इसमें परिवार के किसी भी सदस्य का कोई दोष नहीं है।”

    दूसरे में कहा गया कि वे बीमारी से परेशान थे और कोई जिम्मेदार नहीं है। तीसरे नोट में उन्होंने लिखा कि वह अपने मन से आत्महत्या कर रहे हैं। वहीं छोटे भाई राजेंद्र का दावा है कि प्रताड़ना की वजह से राजनाथ ने जान दी है।

    राजनाथ का बड़ा बेटा संजय यादव 26वीं वाहिनी गोरखपुर में सिपाही है। दूसरा बेटा विपिन छात्र है। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है।एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।