पूर्व सैनिक की हत्या की नए सिरे से जांच करेंगे SP उत्तरी, बेटे ने जनता दरबार में लगाई थी मदद की गुहार
देवरिया के रुद्रपुर में पूर्व सैनिक रामदयाल कुशवाहा की हत्या की जांच अब गोरखपुर पुलिस करेगी। परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद डीआईजी ने मामला गोरखपुर पुलिस को सौंपा है। एसपी उत्तरी को 10 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। मृतक के बेटे ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में पूर्व सैनिक रामदयाल कुशवाहा की हत्या के मामले में अब गोरखपुर पुलिस जांच करेगी। घटना को लेकर परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने आरोपितों को बचाने की कोशिश की।
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बाद डीआइजी डा. एस चनप्पा ने पूरे मामले की फाइल गोरखपुर एसएसपी को भेजी है। एसएसपी ने इसकी जिम्मेदारी एसपी उत्तरी को दी है, जिन्हें 10 दिन के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।
यह घटना 28 जुलाई 2025 को हुई थी। रुद्रपुर के फतेहपुर गांव निवासी 62 वर्षीय पूर्व सैनिक रामदयाल कुशवाहा की रास्ते के विवाद में लाठी-डंडों से पीट दिया गया।अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
परिवार का कहना है कि हत्या के पीछे ग्राम प्रधान रामअशीष निषाद समेत कई लोगों की साजिश है।18 अगस्त को रामदयाल के बेटे हीरामन कुशवाहा, जो इस समय 17 राष्ट्रीय रायफल्स में सेवारत हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता दर्शन में मिले।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में हेलमेट न पहनने पर नहीं मिला पेट्रोल, सेल्समैन से भिड़ी युवती
उन्होंने आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद रुद्रपुर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने डीआइजी को जांच के आदेश दिए। इसके बाद डीआइजी ने यह मामला गोरखपुर पुलिस को सौंपा।
अब एसपी उत्तरी नए सिरे से विवेचना करेंगे। इसके लिए केस डायरी और अब तक की कार्रवाई की पूरी फाइल उन्होंने तलब की है। एसपी उत्तरी मौके पर जाकर छानबीन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।