Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET अभ्यर्थियों के लिए आज गोरखपुर से वाराणसी के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल

    By Jagran NewsEdited By: Pradeep Srivastava
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 09:09 AM (IST)

    Gorakhpur-Varanasi train today special PET परीक्षा में गोरखपुर आने वाले और यहां से जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशासन ने 15 और 16 अक्टूबर को ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    Gorakhpur-Varanasi today train : गोरखपुर से वाराणसी के लिए आज स्पेशल ट्रेन चलेगी।

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत चल रही प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में गोरखपुर आने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे प्रशासन ने 15 और 16 अक्टूबर को गोरखपुर से वाराणसी के बीच एक जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात भर भटकते रहे अभ्यर्थी

    साधन के लिए अभ्यर्थी रात भर रेलवे स्टेशन से लेकर रोडवेज तक भटकते रहे। अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन पर हंगामा भी किया। 

    इस शिड्यूल में चलेगी ट्रेन

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार वाराणसी सिटी- गोरखपुर स्पेशल 15 अक्टूबर को रात 11.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 06.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से वाराणसी सिटी वापसी के लिए 16 अक्टूबर को शाम 06.15 बजे रवाना होकर रात 12.30 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। 

    वाराणसी से इस समय चलेगी ट्रेन

    इसके अलावा वाराणसी सिटी-देवरिया सदर स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से सुबह 04.00 बजे प्रस्थान कर 08.30 बजे देवरिया सदर पहुंचेगी। देवरिया सदर-वाराणसी सिटी स्पेशल 16 अक्टूबर को शाम 06.00 बजे प्रस्थान कर रात 11.00 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। यह सभी ट्रेनें रास्ते में पड़ने वाली सभी स्टेशनो पर रुकते हुए चलाई जाएंगी।

    गोरखपुर के रास्ते बढ़नी से शालीमार के बीच चलेगी छठ स्पेशल

    रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते बढ़नी से शालीमार के बीच एक फेरा में छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 08117/08118 नंबर की शालीमार-बढ़नी-शालीमार छठ स्पेशल चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 लगाए जाएंगे।