Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पुलिस पिकेट पर सोते रहे सिपाही, दो दुकानों से लाखों के गहने उठा ले गए चोर

    By Rahul SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Oct 2021 08:10 PM (IST)

    देवरिया जिले में तरकुलवा थाना क्षेत्र के देवरिया-कसया मार्ग पर स्थित गढ़रामपुर में सराफा की दो दुकानों के शटर का ताला तोड़कर चोर नगदी समेत लाखों के आभूषण उठा ले गए। पुलिस पिकेट प्वांट के नजदीक चोरी की घटना होने पर लोगों ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।

    Hero Image
    दुकान में टूटा काउंटर व बिखरा पड़ा सामान। जागरण

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता : देवरिया जिले में तरकुलवा थाना क्षेत्र के देवरिया-कसया मार्ग पर स्थित गढ़रामपुर में सराफा की दो दुकानों के शटर का ताला तोड़कर चोर नगदी समेत लाखों के आभूषण उठा ले गए। पुलिस पिकेट प्वांट के नजदीक चोरी की घटना होने पर लोगों ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शटर का ताला तोड़कर चोर उठा ले गए तिजोरी

    मुंडेरा गांव के रहने वाले गणेश वर्मा पुत्र शिव गोविंद वर्मा की गढ़रामपुर चौराहे पर नवतप्पी इंटर कालेज के ठीक सामने पूरब पटरी पर आभूषण की दुकान है। रात में चोरों ने बारिश के चलते सूनसान देख शटर का ताला तोड़कर दुकान की तिजोरी उठा ले गए। उसमें तीन किलोग्राम नई चांदी, एक किलोग्राम पुराना चांदी, 40 ग्राम नया सोना, 27 ग्राम पुराना सोना व 35 हजार रुपये नकदी रखा था। खाली तिजोरी को सेंट्रल बैंक के दक्षिणी विद्यालय में क्षतिग्रस्त कर फेंक दिया। सुबह जब जानकारी हुई तो दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

    तिजोरी खोलने की कोशिश की चोरों ने

    दूसरी घटना कसया थाना क्षेत्र के बजकेरैया के रहने वाले विनोद वर्मा पुत्र बनारसी वर्मा की सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के निकट सोने चांदी की दुकान है। रोज की भांति वह दुकान बंद कर घर के अंदर सोने चले गए। सुबह शटर का ताला टूटा देखकर दंग हो गए। चोरों ने दुकान से तिजोरी में चाबी लगाने व ले जाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। दुकान में रखा 50 हजार का सामान चुरा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। तरकुलवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। व्यवसायियों से जानकारी ली। तरकुलवा के थानाध्यक्ष जयंत सिंह ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जाएगी। घटना के पर्दाफाश का प्रयास किया जा रहा है।