Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल में देख रहे बिजली की खपत, कर्मचारी स्टॉल करवा रहे हैं स्मार्ट प्रीपेड एप

    Updated: Wed, 19 Nov 2025 10:17 AM (IST)

    अब बिजली उपभोक्ता प्रीपेड मीटर के साथ अपने मोबाइल फोन पर ही बिजली की खपत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। स्मार्ट प्रीपेड एप इंस्टॉल करके, वे घर में बिजली की खपत और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आसानी से देख सकते हैं। सभी प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल फोन में एप इंस्टॉल करने की सलाह दी जाती है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। श्री गोरखनाथ खंड बक्शीपुर क्षेत्र के अलीनगर उत्तरी निवासी डा. रंजन कुमार को पता ही नहीं था कि उनका स्मार्ट पोस्टपेड मीटर प्रीपेड कर दिया गया है। जब मीटर प्रीपेड हुआ तो उनके मोबाइल फोन पर कोई संदेश भी नहीं आया था। मंगलवार को बिजली निगम के जूनियर मीटर टेस्टर बृजेश त्रिपाठी उनके घर पहुंचे और स्मार्ट मीटर से जुड़े सवाल के लिए बुलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. रंजन कुमार ने बताया कि मीटर प्रीपेड करने की जानकारी नहीं थी। इसके बाद बृजेश त्रिपाठी ने उनके मोबाइल फोन में यूपीपीसीएल स्मार्ट एप इंस्टाल कराया और इसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी। डा. रंजन कुमार ने मोबाइल स्क्रीन पर जैसे ही घर में बिजली खपत की सूचना आयी तो वह चौंक गए। बिल की जानकारी मोबाइल फोन पर दिखी तो तत्काल रिचार्ज कर दिया।

    डा. रंजन कुमार की तरह स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर वाले उपभोक्ता मोबाइल फोन के माध्यम से बिजली खपत व बिल की जानकारी ले रहे हैं। यहां तक कि घर पर किसी के न रहने पर मोबाइल फोन के माध्यम से बिजली की काट दे रहे हैं। इससे बिजली का अपव्यय भी रुक रहा है।

    12 बिंदुओं पर ली जा रही जानकारी
    बिजली निगम के निर्देश पर बिजलीकर्मियों को उपभोक्ताओं के पास पहुंचकर 12 बिंदुओं पर बात करनी है। इन बिंदुओं को एक पन्ने पर टाइप किया गया है। उपभोक्ताओं को हां या नहीं में जवाब देना है। इस जवाब के साथ उपभोक्ताओं का हस्ताक्षर और तिथि तो दर्ज की ही जा रही है मोबाइल नंबर व कनेक्शन नंबर भी लिखा जा रहा है। बाद में अभियंता इस मोबाइल नंबर पर फोन कर उपभोक्ता से बात भी कर सकते हैं।

    मीटर प्रीपेड मोड में होने के बाद मोबाइल फोन में ही सभी तरह की सूचना मिल जा रही है। इससे उपभोक्ताओं को घर में बिजली की खपत, बताया आदि की भी जानकारी मिल जा रही है। प्रीपेड मीटर वाले सभी उपभोक्ताओं को अपने पंजीकृत मोबाइल फोन में एप इंस्टाल कर सुविधा का लाभ लेना चाहिए।

    -

    -लोकेंद्र बहादुर सिंह, अधीक्षण अभियंता शहर