Gorakhpur Accident: अनियंत्रित ट्रालर ने स्कूल जा रही छात्रा को रौंदा, मौत; भागते समय गड्डे में पलटा
गोरखपुर के बड़हलगंज में तेज़ रफ़्तार ट्राले ने स्कूल जा रही छात्रा को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रागनी निषाद नामक छात्रा शबनम मेमोरियल इंटर कॉलेज में पढ़ती थी और साइकिल से स्कूल जा रही थी। ट्राला अनियंत्रित होकर छात्रा को रौंदते हुए गड्ढे में पलट गया। पुलिस ने ट्राले को कब्ज़े में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बड़हलगंज के टेढ़िया बंधे के पास बुधवार को अनियंत्रित ट्रालर ने स्कूल जा रही छात्रा को रौंद दिया। फिर आगे जाकर ट्रालर गड्डे में पलट गया। गंभीर हाल में छात्रा को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।
छात्रा रागनी निषाद बड़हलगंज के महराजगंज स्थित मोहलजलकर की रहने वाली थी। वह शबनम मेमोरियल इंटर कालेज बड़हलगंज में ग्यारहवी की छात्रा थी। हर दिन की तरह वह साइकिल से स्कूल जा रही थी।
अभी टेढ़िया बंधे के पास पहुंची थी कि बड़हलगंज की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रालर अनियंत्रित हो गया। सड़क किनारे जा रही रागनी को रौंदते हुए उसके पैरों पर खड़ा हो गया। इससे रागनी का दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गया। चौराहे पर निर्माण कार्य में लगी बैकहो लोडर ने किसी तरह से ट्रालर को हटाया, जिसके बाद वह गड्डे में पलट गया।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में चाय का बकाया पैसा मांगने पर विवाद, बीच-बचाव में गए पिता की पिटाई से मौत का आरोप
स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा के घर वालों को सूचना देते हुए उसे सीएचसी बड़हलगंज पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी बड़हलगंज चंद्रभान सिंह ने बताया कि ट्रालर को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश चल रही है। स्वजन से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।