Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: पति पुलिस हिरासत में, घर में फंदे से लटकता मिला पत्नी का शव

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:44 AM (IST)

    गोरखपुर के गीडा क्षेत्र के रानीपार गांव में एक विवाहिता का शव कमरे में लटका मिला। मृतका के पति को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया था क्योंकि पत्नी ने उस पर मारपीट का आरोप लगाया था। शालिनी नामक इस महिला की शादी 10 महीने पहले हुई थी और शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    गीडा के रानीपार गांव का मामला, 10 माह पहले हुई थी शादी। जागरण

    जागरण संवाददाता, सहजनवा। रानीपार गांव में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक नवविवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। जबकि बुधवार को पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया था। दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत महिला ने की थी। अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहजनवा थाना के कुटिया निवासी अर्जुन त्रिपाठी की पुत्री शालिनी उर्फ शालू की शादी दस माह पूर्व गीडा के रानीपार निवासी अवधेश पांडेय से हुई थी। शादी के बाद से ही दंपती के बीच विवाद होते रहे। पत्नी का आरोप है कि अवधेश शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था।

    बुधवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ। शिकायत पर भड़सार चौकी की पुलिस ने अवधेश को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे अवधेश की मां ने बहू को नहीं देखा तो कमरे का दरवाजा खोला। अंदर शालिनी का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकता मिला।

    यह भी पढ़ें- कर्जदारों से पीछा छुड़ाने के लिए कानपुर के युवक ने चली ऐसी चाल, हिल गया पूरा गोरखपुर

    सूचना पर सीओ गीडा व प्रशिक्षु आईपीएस अरुण कुमार एस के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है।