Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: नाले में पलटने से बाल-बाल बचा ट्रक, स्कूली बच्चे सुरक्षित

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:22 PM (IST)

    गोरखपुर के दरियाचक मोहल्ले में नाले में एक ट्रक फंस गया। ट्रक के झुकने से वह पलटने से बचा और उसी समय स्कूल जा रहे बच्चे बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने नाले के निर्माण में लापरवाही की शिकायत की है आरोप है कि सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा। लोगों का कहना है कि निर्माण अधूरा होने से परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    दरियाचक में निर्माणाधीन नाले में फंसा ट्रक का पहिया

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महानगर के तिवारीपुर क्षेत्र स्थित दरियाचक मोहल्ले के नाले में गुरुवार की सुबह सामान लदा ट्रक का पहिया फंस गया। एक तरफ ट्रक के काफी झुक जाने से वह पलटने से बचा। बड़ी गनीमत यह रही कि जिस समय यह घटना हुई, नाले के पास से ही स्कूल के लिए कालोनी के बच्चे जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालोनी के लोगों ने मामले की शिकायत कमिश्नर अनिल ढींगरा और नगर निगम के अधिकारियों से की है। उनका आरोप है कि निगम की ओर से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। काम कराने वाले ठीकेदार की ओर से सुरक्षा मानकों को कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। नाला खुला होने की वजह से ओवरलोड ट्रक उसमें फंस गया।

    दरियाचक निवासी शमशाद आलम, सहमद अली, अफजल अंसारी, सलीम अहमद, राधेश्याम सेहरा, गौसुल आजम, जमशेद समेत कालोनी के कई अन्य लोगों ने बताया कि नाले के निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएं और लापरवाही बरती जा रही हैं। कई स्थानों पर काम अधूरा पड़ा है जिसकी वजह से मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कताें का सामना करना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें- देवरिया में सड़क पर रील बनाते समय भीषण हादसा, महिला समेत तीन की मौत

    बताया कि गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे उनके बच्चे जैसे ही स्कूल के लिए घर से निकले, उसी समय एक ओवरलोड ट्रक अधूरे नाले में आकर फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को निकलवा कर अपने कब्जे में ले लिया ।

    comedy show banner
    comedy show banner