Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET Exam 2025: दो दिन में 93024 अभ्यर्थी देंगे PET, गोरखपुर में बनाए गए 49 केंद्र

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 12:38 PM (IST)

    गोरखपुर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी 2025 परीक्षा 6 और 7 सितंबर को होगी। 93024 उम्मीदवार परीक्षा में भाग लेंगे जिसके लिए 49 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा में अनुचित हरकतों पर एआई कैमरों से नजर रखी जाएगी।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) 2025 की तैयारी पूरी कर ली गई है। छह व सात सितंबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में 93 हजार 24 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रत्येक दिन 2-2 पाली में परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर बाद तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के नोडल व एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक प्रवेश लेना अनिवार्य होगा।

    इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिले में तीन तरह के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन्हें ए, बी व सी कटेगरी में रखा गया है। ए कटेगरी में राजकीय विद्यालयों को रखा गया है। ऐसे 7 केंद्र हैं। जबकि बी कटेगरी में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को शामिल किया गया है।

    इस श्रेणी के 32 परीक्षा केंद्र हैं। इसी तरह सी श्रेणी के परीक्षा केंद्रों में सीबीएसई व आईसीएसई के स्कूलों को शामिल किया गया है। इनकी संख्या 10 है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 49 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सी श्रेणी के केंद्रों पर एसडीएम एवं तहसीलदार स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

    यह भी पढ़ें- Interview: शानदार सैलरी पैकेज के साथ हुआ MMUT गोरखपुर में रिकार्ड प्लेसमेंट, शोध पर रहा विशेष जाेर

    सीसी कैमरे से होगी निगरानी

    परीक्षा सीसी कैमरे की निगरानी में होगी। हर परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार और हर परीक्षा कक्ष में कैमरे लगाए जाएंगे। एआई कैमरों की मदद से हरकतों पर भी ध्यान रखा जाएगा। किसी ने अनावश्यक सिर हिलाया या इधर-उधर ताक-झांक की तो कैमरा उसकी पहचान कर लेगा।