Hamirpur News : बारिश और बाढ़ से 400 घर हुए तबाह, सात लोगों की जान गई; मिला 28 लाख मुआवजा
इस साल बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है जिसमें लगभग 400 घर ढह गए और सात लोगों की जान चली गई। सरकार ने पीड़ितों को 28 लाख रुपये का मुआवजा दिया है और 260 बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की है। खेतों में जलभराव के कारण किसान खरीफ की फसल की बुवाई नहीं कर पाए हैं।

संवाद सहयोगी, मौदहा । इस बार की बारिश तबाही और सरकारी आंकड़ों के अनुसार चार सौ घर गिरे और दैवीय आपदाओं में सात लोगों की हुई मौत में 28 लाख मुआवजा दिया गया। साथ ही 260 बाढ़ पीड़ितों को राहत किट वितरित दी गई।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार क्षेत्र में चार सैकड़ा से अधिक लोगों के घर गिरने से नुकसान हुआ है। वहीं किसान खरीफ की फसल की बुवाई तक नहीं कर पाए। मात्र धान की रोपाई ही कर पाए हैं। खेतों में जलभराव होने के चलते जुताई नहीं हो सकी।
मिला 28 लाख का मुआवजा
मूसलाधार बारिश और बाढ़ से चंद्रावल नदी के किनारे बसे ग्रामीणों को कई बार कस्बा व मुख्यालय से संपर्क टूट जाने से आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सिसोलर रोड में पढ़ोरी गांव के निकट बने चंद्रावल नदी में निर्मित रपटा को भी बारिश ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे रपटे में कई जगह दरारें आ गई। वहीं बाढ़ व बारिश से सात लोगों की मौत भी हो गई है। सरकार ने पीड़ित परिवार को 28 लाख रुपए मुआवजा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।