हमीरपुर : HUL की गैस पाइप लाइन में हुआ ब्लास्ट, धमाके में इंजीनियर बुरी तरह घायल, कंपनी बोली- नहीं हुआ कोई विस्फोट
हमीरपुर के सुमेरपुर औद्योगिक क्षेत्र में हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी में गैस पाइपलाइन की मरम्मत के दौरान विस्फोट हो गया। इस हादसे में इंजीनियर विकास गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कानपुर रेफर किया गया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

HUL की गैस पाइप लाइन में हुआ जोरदार ब्लास्ट। (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। गैस पाइप लाइन की मरम्मत के दौरान औद्योगिक क्षेत्र सुमेरपुर में स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी में हुए विस्फोट से कार्य कर रहा इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हमीरपुर के जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है। जहां पर एक प्राइवेट अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस मामले में कंपनी के प्रबंधन का कहना है कि बुधवार देर शाम गैस पाइप लाइन में विस्फोट नहीं हुआ था, जनपद के औद्योगिक क्षेत्र भरुआ सुमेरपुर में स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी की एक शाखा संचालित है। जहां हजारों कर्मचारी कार्य करते हैं।
गैसे पाइप में हुआ जोरदार विस्फोट
फैक्ट्री के इंजीनियरिंग विभाग की संस्था साइन इंजीनियरिंग के कर्मचारी कार्य में लगे हुए थे। इसी दौरान अचानक गैस पाइप लाइन में जोरदार विस्फोट हो गया। जिससे इस घटना में कार्य कर रहे इंजीनियर विकास गंभीर रूप से झुलस गया और अचेत होकर जमीन पर जा गिरा।
यह देख वहां कर्मचारियों में सनसनी फैल गई। जिसके बाद उसे कंपनी प्रबंधन ने कस्बे के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। जिससे फौरन उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जिस पर फैक्ट्री प्रबंधन ने कानपुर के किसी अस्पताल में इंजीनियर को भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
क्या बोले कंपनी प्रबंधक?
सुमेरपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) कंपनी के प्रबंधन का कहना है कि बुधवार देर शाम गैस पाइप लाइन में विस्फोट नहीं हुआ था। गैस पाइप लाइन के रखरखाव के दौरान संविदा कर्मचारी विकास कुमार को मामूली चोट आई थी।
कंपनी के कार्पोरेट संचार प्रमुख प्रसाद प्रधान ने बताया कि कंपनी में नियमित रखरखाव कार्य के दौरान संविदा कर्मचारी के दाहिने हाथ की छोटी उंगली में चोट लग गई। बेहतर और शीघ्र उपचार के लिए उसे कानपुर के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दवा दी और घाव पर पट्टी बांधी। उपचार के बाद वह वापस लौट आया। डाक्टरों ने उसे आगे की देखभाल के लिए दो दिन बाद वापस आने की सलाह दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।